Home sports Rajasthan Track Cycling Championship: पहले दिन बीकानेर का दबदबा, 4 गोल्ड जीते

Rajasthan Track Cycling Championship: पहले दिन बीकानेर का दबदबा, 4 गोल्ड जीते

0

जयपुर। 72वीं राज्य स्तरीय Cycling Championship आज से एसएमएस स्टेडियम स्थित वेलोड्रम पर शुरू हो गई है। सुबह से ही विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं की शुरूआत हुई। पहले दिन चैंपियनशिप में बीकानेर का दबदबा देखने को मिला। पहले दिन दांव पर लगे 6 गोल्ड मैडल्स में से 4 बीकानेर के खाते में गए। जबकि 2 गोल्ड जयपुर के साइक्लिस्ट को मिले।

दो दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता के माध्यम से राजस्थान की साइक्लिंग टीम का चयन किया जाएगा। जो 27 से 31 मार्च तक तेलंगाना की उस्मानिया यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी।

प्रो-बाॅक्सिंग: Vijender Singh की प्रोफेशनल करियर में पहली हार

आज के मैचों के रिजल्ट

5 किलोमीटर स्क्रैच रेस, Boys U-16

  1. गोल्ड मैडल- सुनील, (बीकानेर)
  2. सिल्वर मैडल- रामचंद्र (बीकानेर)
  3. ब्राॅन्ज मैडल- लव (जयपुर)

1000 मीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल Boys, u-18

  1. गोल्ड मैडल- अजय पाल (बीकानेर), 1.12.478
  2. सिल्वर मैडल- विनोद (बीकानेर), 1.13.716
  3. ब्राॅन्ज मैडल- महेंद्र सारण (बीकानेर), 1.14.446

500 मीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल, Boys U-16

  1. गोल्ड मैडल- लव कुमार (जयपुर), 36.419
  2. सिल्वर मैडल- विपुल विश्नोई (बीकानेर), 36.988
  3. ब्राॅन्ज मैडल- संदीप सारण (बीकानेर), 38.799

3 हजार मीटर इंडिविजुअल परस्यूट, Boys U-18

  1. गोल्ड मैडल- मुकेश कस्वां (बीकानेर), 3.41.933
  2. सिल्वर मैडल- महेंद्र सारण (बीकानेर), 3.47.629
  3. ब्राॅन्ज मैडल- गणेश बेनीवाल, (बीकानेर), 3.48.398

4 हजार मीटर इंडिविजुअल परस्यूट, Men

  1. गोल्ड मैडल- संदीप बिश्नोई (जयपुर), 5.4.372
  2. सिल्वर मैडल- बिरमाराम (बीकानेर), 5.5.150
  3. ब्राॅन्ज मैडल- प्रवीण बिश्नोई (बीकानेर), 5.10.044

2 हजार मीटर इंडिविजुअल परस्यूट, Boys U-14

  1. गोल्ड मैडल- दिनेश जाट (बीकानेर), 2.46.830
  2. सिल्वर मैडल, बजरंग लेघा (बीकानेर), 2.49.132
  3. ब्राॅन्ज मैडल- सागर (बीकानेर), 2.52.650

Ind vs Eng 5th T20: इंग्लैंड ने जीता टाॅस, Team India की पहले बल्लेबाजी

 

इन कैटेगिरी में हो रहे हैं मुकाबले

  • अंडर- 14 (लड़के/लड़कियां)
  • अंडर -16 (लड़के/लड़कियां)
  • अंडर- 18 (लड़के/लड़कियां)
  • सीनियर- पुरूष/महिला

– इन सभी श्रेणियों में इंडिविजुअल टाइम ट्रायल, इंडिविजुअल परस्यूट और स्क्रैच रेस आयोजित की जा रही हैं। कुल 12 इवेंट इस स्टेट चैंपियनशिप में आयोजित किए जा रहे हैं।

20 और 21 मार्च को दो दिनों तक चलने वाली इस Cycling Championship का उद्घाटन राज्य के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने किया। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से लगभग 160 साइक्लिस्ट ने रजिस्ट्रेशन करवाया हैं। जबकि कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी प्रतियोगिता की शोभा बढ़ा रहे हैं। उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि राजस्थान स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल व्यास थे।

इंटरनेशनल प्लेयर्स भी होंगे शामिल

पिछले कई दिनों से एसएमएस स्टेडियम स्थित वेलोड्रम पर प्रतियोगिता की तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा था। इस Cycling Championship में एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट पूनम चंद माचरा के साथ-साथ नेशनल लेवल पर पदक जीत चुके मुकेश, बजरंग, आयुष जाखड़, हर्षिता जाखड़ और मोनिका जाट भी शिरकत करेंगे।

72nd Rajasthan state level cycling championship starts at sms stadium latest sports 4

24 मार्च को होगा राजस्थान टीम का चयन

Rajasthan State Cycling Championship में हर वर्ग में पहले दो स्थान पर आने वाले साइक्लिस्ट्स को लेकर 24 मार्च को राजस्थान टीम का चयन किया जाएगा। जो 27 से 31 मार्च तक तेलंगाना की उस्मानिया यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली नेशनल ट्र्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। इससे पहले मुंबई में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान की टीम जूनियर्स रनर्स अप रही थी। टीम ने 5 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्राॅन्ज मैडल हांसिल किए थे। इस प्रतियोगिता का आयोजन सचिव डॉ. जीएल शर्मा को बनाया गया है। स्टेट टूर्नामेंट के माध्यम से 24 मार्च को साइक्लिंग की राजस्थान टीम का चयन होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version