Home sports Boxing प्रो-बाॅक्सिंग: Vijender Singh की प्रोफेशनल करियर में पहली हार

प्रो-बाॅक्सिंग: Vijender Singh की प्रोफेशनल करियर में पहली हार

0

नई दिल्ली। भारतीय बॉक्सर Vijender Singh के प्रोफेशनल करियर में पिछले कई सालों से चल रहे अजेय अभियान पर शुक्रवार रात ब्रेक लग गया। रूस के अर्तिश लोपसान ने हाईप्रोफाइल बैटल ऑफ शिप मुकाबले में विजेंद्र सिंह को शिकस्त दी।

All England Open 2021: कड़े संघर्ष के बाद सिंधू सेमीफाइनल में

लोपसान ने विजेंदर को शुक्रवार रात मैजेस्टिक प्राइड कैसिनो शिप की चैथी मंजिल पर हुई बाउट में पांचवें राउंड में टेक्निकल नॉकआउट के आधार पर हराया। 35 साल के विजेंदर ने इससे पहले अपने प्रोफेशनल करियर में लगातार 12 मुकाबले जीते थे। दूसरी ओर 26 साल के लोपसन ने 7 में से 5वीं फाइट जीती है। बीजिंग ओलंपिक 2008 के कांस्य पदक विजेता Vijender Singh ने 2005 में अपने पेशेवर करियर की शुरूआत की थी।

Bosphorus Boxing Tournament: सेमीफाइनल में पहुंचे निकहत और गौरव सोलंकी

पांचवे राउंड में मिली शिकस्त

रूसी मुक्केबाज ने इस मुकाबले में जीत दर्जकर भारतीय खेल प्रेमियों का दिल तोड़ दिया। पांचवे राउंड में एक मिनट और 9 सेकेंड के बाद रैफरी ने रूसी मुक्केबाज को मैच का विजेता घोषित कर दिया। इस हार के पीछे विजेंद्र सिंह की प्रैक्टिस में कमी को भी कारण माना जा रहा है। पिछले डेढ़ साल से विजेंद्र कोरोना के कारण रिंग में नहीं उतर पाए थे। हालांकि उन्होंने इस बाउट के लिए जबर्दस्त प्रैक्टिस की थी लेकिन फिर भी कमीं रह गई।

कमलप्रीत कौर ने Tokyo Olympics के लिए किया क्वालिफाई

आखिरी फाइट नवंबर 2019 में लड़ी

विजेंदर ने अपनी आखिरी फाइट नवंबर 2019 में लड़ी थी। उसमें उन्होंने घाना के चार्ल्स एडमू को हराया था। इतने लंबे समय के बाद कमबैक करने का असर विजेंदर के प्रदर्शन पर भी दिखा। पहले चार राउंड में वे सिर्फ दूसरे राउंड में अच्छा प्रदर्शन कर सके। पहले, तीसरे और चौथे में रूसी मुक्केबाज हावी रहा। पांचवें राउंड में उसकी ताकतवर पंच के बाद विजेंदर को मुकाबला छोड़ना पड़ा। Vijender Singh भारत में पांचवीं बाउट लड़ रहे थे। इससे पहले दिल्ली, मुंबई और जयपुर में विजेंदर के मुकाबले हो चुके थे। विजेंदर डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट और डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियन थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version