Neeraj Chopra के नाम पर होगा पुणे आर्मी स्‍टेडियम, 23 अगस्त को होगा नामकरण समारोह

0
887
Advertisement

नई दिल्ली। पुणे स्थित आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट अब टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) के नाम से जाना जाएगा। इसका ऐलान आर्मी ने कर दिया है क्योंकि चोपड़ा आर्मी में सूबेदार हैं। 23 अगस्त को पुणे में नामकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसके मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे। इसके अलावा थलसेना अध्यक्ष जनरल एम.एम. नरवने और भारतीय सेना की दक्षिणी कमांड के जनरल-ऑफिसर-कमांडिंग- इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. नैन भी समारोह में शामिल होंगे।

Ind vs Eng :तीसरे टेस्ट में भारत के प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव, जानिए वजह 

…ताकि जवान और एथलीट प्रेरित हो सके

पुणे के आर्मी स्टेडियम में ही टोक्यो ओलंपिक में गई आर्चरी टीम का राष्ट्रीय शिविर लगाया गया था। इस स्टेडियम का निर्माण 2006 में हुआ है। इस स्टेडियम में एथलेटिक्स का 400 मीटर का सिंथेटिक ट्रैक है। आर्मी के एक अधिकारी के अनुसार अब तक स्टेडियम का नाम किसी व्यक्ति के नाम पर नहीं रखा गया है। ऐसे में ओलंपिक मेडल जीतने वाले आर्मी के जूनियर कमिशंड अधिकारी Neeraj Chopra के नाम पर रखा जा रहा है, ताकि अन्य एथलीट और जवान प्रेरित हों।

Premier League: मैनचेस्टर सिटी और नोर्विच सिटी में आज होगा मुकाबला

भारत के एकलौते एथलीट 

Neeraj Chopra भारतीय ओलंपिक के 124 साल के इतिहास में ट्रैक एंड फील्ड में मेडल जीतने वाले इकलौते एथलीट हैं। साथ ही वह ओलंपिक में व्यक्तिगत ईवेंट में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इनसे पहले 2008 में शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अभिनव बिंद्रा ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था।

WI vs Pak: दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान 212/4, बाबर और आलम ने मारी फिफ्टी 

Neeraj Chopra इंटरनेशनल स्तर पर 7 मेडल हासिल चुके हैं

Neeraj Chopra इंटरनेशनल स्तर पर 7 बड़े टूर्नामेंट में मेडल अपने नाम कर चुके हैं। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने के अलावा वे 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स, गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स, 2017 में एशियन चैंपियनशिप, 2016 में साउथ एशियन गेम्स, 2016 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। जबकि, 2016 में जूनियर एशियन चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here