Home Cricket Ind vs Eng :तीसरे टेस्ट में भारत के प्लेइंग इलेवन में हो...

Ind vs Eng :तीसरे टेस्ट में भारत के प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव, जानिए वजह 

0

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से लीड्स के मैदान में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है। सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने वाली टीम इंडिया अपने स्टार स्पिनर आर अश्विन को तीसरे मैच में अवसर दे सकती है। गेंदबाजी में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे रविंद्र जडेजा की जगह उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

Premier League: मैनचेस्टर सिटी और नोर्विच सिटी में आज होगा मुकाबला

सीरीज में अब तक टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन 

Ind vs Eng के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने अब तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में आखिरी दिन भारत को 157 रन की जरूरत थी लेकिन बारिश की वजह से मैच ड्रा करार दिया गया। लार्ड्स में आखिरी दिन भारत ने पहल 272 रन का लक्ष्य रखा और फिर इंग्लैंड के 120 रन पर ढेर कर 151 रन की बड़ी जीत दर्ज की।

WI vs Pak: दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान 212/4, बाबर और आलम ने मारी फिफ्टी 

तीसरे टेस्ट प्लेइंग इलेवन हो सकता है बदलाव

Ind vs Eng की इस सीरीज में अभी तक आर अश्विन को खेलने का मौका नहीं मिला है। मुख्य स्पिनर के तौर पर खेले जडेजा गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। पहले टेस्ट में उन्होंने 16 ओवर की गेंदबाजी करने के बाद वह एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए। वहीं दूसरे टेस्ट में 28 ओवर की गेंदबाजी करने के बाद भी वे विकेट हासिल नहीं कर पाए। अब तक कुल 44 ओवर करने के बाद 98 रन खर्च कर जडेजा एक भी विकेट नहीं चटका पाए।

IPL 2021: दूसरे चरण से बाहर 22 करोड़ के ये दो खिलाड़ी, PBKS ने इस खिलाड़ी को किया साइन

इसलिए मिल सकता है अश्विन को मौका 

Ind vs Eng सीरीज के दौरान मेजबान इंग्लैंड के मोइन अली को लार्ड्स टेस्ट में मौका दिया गया था जहां उन्होंने तीन विकेट हासिल किए। यह स्पिनर जडेजा से ज्यादा प्रभावशाली नजर आया। ऐसे में तीसरे टेस्ट में अश्विन को जडेजा की जगह खिलाया जा सकता है। वह प्रमुख स्पिनर हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी विकेट हासिल करने में कामयाब रहे थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version