Paris Paralympics : 7वें दिन भारत का 8 मेडल्स पर दांव, देखिए पूरा शेड्यूल

868
Advertisement

पेरिस। Paris Paralympics गेम्स मेडल इवेंट का आज 7वां दिन है। भारत के खाते में अभी तक 20 पदक आ चुके हैं। जिनमें 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इसके साथ ही भारत ने टोक्यो पैरालंपिक के 19 मेडल्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हांलाकि गोल्ड मेडल के मामले में भारत अभी पीछे है। भारतीय एथलीट्स ने टोक्यो में 5 गोल्ड जीते थे, जबकि पेरिस में अभी तक खाते में 3 ही गोल्ड मेडल आए हैं। आज 7वें दिन इन नंबर्स में इजाफा हो सकता है।

आज भारत के खाते में 8 पदक आ सकते हैं। भारतीय एथलीट्स आज अधिकतर मेडल राउंड खेलने वाले हैं। ऐसे में मेडल टैली में भी इजाफा होना तय है। आज शूटिंग इवेंट्स के अलावा भारतीय एथलीट्स शॉटपुट, पावरलिफ्टिंग और आर्चरी जैसे इवेंट में हिस्सा लेने उतरेंगे। भारत की नजरें आर्चरी में हरविंदर सिंह से पदक की खास उम्मीदें है।

7वें दिन इन खेलों में उतरेंगे एथलीट– साइकिलिंग, निशानेबाजी, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, पॉवरलिफ्टिंग और तीरंदाजी।

इन खिलाड़ियों से मेडल की आस- अरशद शेख, ज्योति गडेरिया, मोहम्मद यासर, रोहित कुमार, सचिन सरजेराव, अमीषा रावत, धर्मबीर, प्रणव सूरमा, अमित कुमार सरोहा, परमजीत कुमार और सकीना खातून।

Paris Paralympics में भारत का 7वें दिन का शेड्यूल
साइक्लिंग

पुरुषों की C2 व्यक्तिगत रोड टाइम ट्रायल (मेडल राउंड): अरशद शेक – सुबह 11.57 बजे

महिला C1-3 व्यक्तिगत रोड टाइम ट्रायल (मेडल राउंड): ज्योति गडेरिया – दोपहर 12.32 बजे

निशानेबाजी

मिश्रित 50 मीटर पिस्टल SH1 (क्वालीफिकेशन): निहाल सिंह और रुद्रांश खंडेलवाल – दोपहर 1.00 बजे

एथलेटिक्स

पुरुषों की गोला फेंक F46 (मेडल राउंड): मोहम्मद यासर, रोहित कुमार और सचिन सरजेराव – दोपहर 1.35 बजे

महिला गोला फेंक F46 (मेडल राउंड): अमीषा रावत – दोपहर 3.17 बजे

पुरुष क्लब थ्रो F51 (मेडल राउंड): धर्मबीर, प्रणव सूरमा और अमित कुमार सरोहा – रात 10.50 बजे

महिला 100 मीटर T12 (हीट): सिमरन – रात 11.03 बजे

Paris Paralympics में रचा भारत ने इतिहास, टोक्यो का रिकॉर्ड तोड़ा, अब तक जीते 20 पदक

Paris Paralympics: टेबल टेनिस

महिला एकल वर्ग WS4 (क्वार्टर फाइनल): भाविना पटेल बनाम झोउ यिंग (चीन) – दोपहर 2.15 बजे

पावरलिफ्टिंग

पुरुष 49 किग्रा (मेडल राउंड): परमजीत कुमार – दोपहर 3.30 बजे
महिला 45 किग्रा (मेडल राउंड): सकीना खातून – रात 8.30 बजे

तीरंदाजी

पुरुष रिकर्व (प्री-क्वार्टर फाइनल): हरविंदर सिंह बनाम सेंग लुंग-हुई (ताइवान) – शाम 5.49 बजे

Share this…