पेरिस । Paris Paralympics के मेडल इवेंट के दूसरे दिन आज भारत के खाते में गोल्ड मैडल आ सकता है। टोक्यो पैरालंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लेखरा आज 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 क्वालिफिकेशन में भाग लेंगी। इस इवेंट का फाइनल भी आज ही खेला जाना है। इसके अलावा मनीष नरवाल भी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 श्रेणी में मजबूत दावेदार होंगे। मनीष नरवाल ने भी टोक्यो में मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 में गोल्ड मेडल जीता था। शूटिंग में आज तीन इवेंट होंगे और उनके फाइनल भी आज ही खेले जाएंगे। इसके अलावा पैरा आर्चरी और पैरा साइक्लिंग ट्रैक इवेंट के भी फाइनल आज होने हैं। लिहाजा Paris Paralympics के इन सभी इवेंट्स में भारत को पदक की उम्मीद होगी।
Let’s get ready for Day 2️⃣ of #ParisParalympics2024🇫🇷 as our #Para stars are all set to keep up the winning momentum.
Keep chanting #Cheer4Bharat out loud as India🇮🇳 awaits an eventful day at the #Paralympics2024.
Catch all the LIVE action at DD Sports & Jio Cinema! pic.twitter.com/BRxtS1hdvj
— SAI Media (@Media_SAI) August 29, 2024
Paris Paralympics में 30 अगस्त को भारत का शेड्यूल
पैरा बैडमिंटन
महिला एकल एसएल3 ग्रुप स्टेज ए मैच 2 -मानसी जोशी- दोपहर 12 बजे से
पुरुष एकल एसएल4 ग्रुप स्टेज ए मैच 2- सुहास यतिराज- दोपहर 12:40 बजे से
पुरुष एकल एसएल3 ग्रुप स्टेज ए मैच 2- मनोज सरकार- दोपहर 1:20 बजे
पुरुष एकल एसएल3 ग्रुप स्टेज ए मैच 2- नितेश कुमार- दोपहर 2:00 बजे से
महिला एकल एसएल4 ग्रुप स्टेज सी मैच2- पलक कोहली- 4:40 बजे से
महिला एकल एसयू5 ग्रुप स्टेज ए मैच 2- तुलसीमथी मुरुगेसन- शाम 7:30 बजे
Paris Paralympics : इन खिलाड़ियों से भारत को पेरिस में गोल्ड की उम्मीद
Paris Paralympics: पैरा शूटिंग
आर2 महिला 10एम एयर राइफल एसएच1 क्वालीफिकेशन- अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल- दोपहर 12:30 बजे
पी1 पुरुषों की 10एम एयर पिस्टल एसएच1 क्वालीफिकेशन- रुद्रांश खंडेलवाल और मनीष नरवाल- 2:45 बजे
आर2 महिला 10एम एयर राइफल एसएच1 फाइनल (क्वालीफिकेशन पर)- अवनि लेखरा-मोना अग्रवाल- 3:15 बजे
आर4 – मिश्रित 10एम एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच2 क्वालीफिकेशन- श्रीहर्ष देवराड्डी- 5:00 बजे
पी1 पुरुष 10एम एयर पिस्टल एसएच1 फाइनल (क्वालीफिकेशन पर)- रुद्रांश और मनीष नरवाल- शाम 5:30 बजे
आर4- मिश्रित 10एम एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच2 फाइनल (क्वालीफिकेशन पर)- श्रीहर्ष देवराड्डी- शाम 7:45 बजे
ICC Test Rankings: टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ हो गया खेला
पैरा आर्चरी
महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन 1/16 एलिमिनेशन राउंड- सरिता- 3:03 बजे
महिला 100 मीटर टी35 फाइनल- प्रीति पाल- 4:45 बजे
पुरुषों का व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन 1/16 एलिमिनेशन राउंड- राकेश कुमार और श्याम सुंदर- शाम 7:00 बजे
Paris Paralympics: पैरा साइक्लिंग ट्रैक
पुरुषों का C2 3000M व्यक्तिगत परस्यूट क्वालीफाइंग राउंड- अरशद शेख- 4:24 बजे
पुरुषों का C2 3000M व्यक्तिगत परस्यूट कांस्य पदक मैच (क्वालीफिकेशन पर)- अरशद शेख- शाम 7:11 बजे
पुरुषों का C2 3000M व्यक्तिगत परस्यूट स्वर्ण पदक मैच (क्वालीफिकेशन पर)- अरशद शेख- शाम 7:19 बजे
Paris Paralympics 2024 का शानदार आगाज, तिरंगे के साथ उतरा भारतीय दल, पदकों की दौड़ आज से
पैरा टेबल टेनिस
महिला डबल्स WD 10 क्वार्टरफाइनल- भाविनाबेन पटेल और सोनालबेन पटेल- दोपहर 1:30 बजे से
पैरा एथलेटिक्स
महिला डिस्कस थ्रो F55 फाइनल- साक्षी कसाना कर्मज्योति- दोपहर 1:30 बजे
पैरा रोइंग
पैरा मिक्स डबल स्कल्स (PR3 MIX2x)- अनीता और के. नारायण- 3:00 बजे