ICC Test Rankings: टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ हो गया खेला

0
307
ICC Test Rankings Rohit Sharma slipped, Virat Kohli, Yashasvi Jaiswal
Advertisement

नई दिल्ली। ICC Test Rankings: आईसीसी की हाल ही में जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को झटका लगा है। वहीं विराट कोहली और युवा यशस्वी जायसवाल को फायदा हो गया। बल्लेबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया ने दबदबा साबित किया है। टॉप 10 में भारत के 3 खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। जबकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के दो-दो तथा इंग्लैंड और पाकिस्तान के एक-एक खिलाड़ी को इस सूची में जगह मिली है।

हालांकि ये बात अलग है कि लंबे समय से टेस्ट नहीं खेल रही टीम इंडिया के धुरंधर टॉप 5 में नहीं पहुंच सके हैं। सितंबर से भारत टेस्ट मैच खेलना शुरू करेगा, ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) के टॉप-5 स्लॉट में भी टीम इंडिया का ही दबदबा देखने को मिलेगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। वहीं कोहली दो स्थान के फायदे के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि यशस्वी सातवें स्थान पर काबिज हैं।

Asian Champions Trophy : भारतीय हॉकी टीम का नया मिशन, चीन से पहली भिड़ंत

टॉप पर रूट, बाबर को नुकसान

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में अच्छे प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजी ICC Test Rankings में शीर्ष पर हैं। ओल्ड ट्रैफर्ड में 56 और 32 रन की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के हैरी ब्रूक तीन स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और रोहित को पीछे छोड़ा। बाबर को छह स्थान का नुकसान हुआ है और वह संयुक्त तीसरे से नौवें स्थान पर खिसक गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में पहले टेस्ट में वह नाकाम रहे थे। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान पहले टेस्ट में शतक की बदौलत सात स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम भी सात स्थान के फायदे से करियर की सर्वश्रेष्ठ 17वीं रैंकिंग पर हैं।

गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स में टीम इंडिया टॉप पर

गेंदबाजों में भी टॉप 10 में Team India का दबदबा साफ दिखाई देता है। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों की ICC Test Rankings में पहले स्थान पर काबिज हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा क्रमशः तीसरे और सातवें स्थान पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स चार स्थान के फायदे से 16वें स्थान पर और श्रीलंका के तेज गेंदबाज असिता फर्नांडो 10 स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर आ गए हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह चार स्थान के फायदे से 33वें स्थान पर और इंग्लैंड के गस एटकिंसन चार स्थान के फायदे से 42वें स्थान पर आ गए और इन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। ऑलराउंडरों की सूची में जडेजा और अश्विन शीर्ष दो स्थान पर हैं, जबकि अक्षर पटेल छठे पायदान पर हैं।