Norway Chess 2025 : रोमांचक मुकाबले में हारे विश्व चैंपियन डी. गुकेश, टॉप पर पहुंचे मैग्नस कार्लसन

616
Advertisement

नई दिल्ली। Norway Chess 2025 टूर्नामेंट के पहले दौर में शतरंज प्रेमियों को एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जब विश्व नंबर एक मैग्नस कार्लसन ने भारत के मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश को मात दी। चार घंटे से ज्यादा चले इस क्लासिकल मुकाबले में गुकेश ने ज़्यादातर समय तक कार्लसन को दबाव में रखा, लेकिन अंत में एक गलती उन्हें भारी पड़ी।

अंतिम पलों में चूके गुकेश

पांच बार के विश्व चैंपियन और 34 वर्षीय मैग्नस कार्लसन तथा मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश के बीच खेला गया मुकाबला Norway Chess 2025 टूर्नामेंट के पहले दौर का सबसे बहुचर्चित मैच रहा। चार घंटे से अधिक समय तक चले इस क्लासिकल मुकाबले में गुकेश ने अधिकतर समय तक बढ़त बनाए रखी और कार्लसन पर दबाव बनाए रखा। हालांकि, अंतिम क्षणों में भारतीय खिलाड़ी की एक चूक उनके लिए भारी पड़ गई, जिसका अनुभवी कार्लसन ने पूरा लाभ उठाते हुए 55 चालों में जीत दर्ज की।

RCA : धनंजय गुट को राहत, पाली क्रिकेट संघ की जांच के आदेशों पर लगी रोक

टॉप पर पहुंचे कार्लसन

इस जीत के साथ मैग्नस कार्लसन ने तीन अंक हासिल किए। अब वह अमेरिकी ग्रैंडमास्टर तथा विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हिकारू नाकामुरा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। Norway Chess 2025 के एक अन्य मुकाबले में नाकामुरा ने अपने हमवतन फैबियानो कारूआना को हराकर पूरे अंक अर्जित किए। टूर्नामेंट में भाग ले रहे दूसरे भारतीय खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन के नंबर एक खिलाड़ी वेई यी को आर्मागेडन मुकाबले में मात दी। इससे पहले दोनों के बीच खेला गया क्लासिकल मुकाबला 54 चालों के बाद ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

Share this…