जयपुर। RCA : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एड-हॉक कमेटी में चल रहा शह-मात का खेल बदस्तूर जारी है। कमेटी के दोनों ही गुट एक-दूसरे को दांव देने को तैयार नहीं है। जिला क्रिकेट संघ पाली विवादों के केंद्र में आता जा रहा है। पहले पाली क्रिकेट संघ की जांच शुरू की गई थी। इसके बाद संघ की मान्यता समाप्त करने का आदेश सामने आया। अब पाली क्रिकेट संघ के सचिव धर्मवीर सिंह शेखावत की अपील पर अपीलीय अधिकारी औैर खेल विभाग के शासन सचिव नीरज के पवन ने इस पूरी जांच प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। इसे एड-हॉक कमेटी संयोजक जयदीप बिहानी का विरोध कर रहे धनंजय सिंह के गुट के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।
इतना ही नहीं अपील पर सुनवाई के दौरान डॉ. नीरज के पवन ने बेहद गंभीर टिप्पणियां की हैं। जो आने वाले दिनों में RCA की एड-हॉक कमेटी में चल रहे विवादों को और तेज करने वाली हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि शिकायत के आधार पर उप रजिस्ट्रार, पाली ने गत 24 अप्रेल को जो जांच के आदेश दिए थे, वो नियम विरूद्ध थे। डॉ. नीरज के पवन ने इस 24 अप्रेल के आदेश पर आगामी आदेशों तक रोक लगा दी है। मामले में अगली सुनवाई अब 14 जुलाई को होगी।
IPL 2025 : अब बिगड़ेगा मौसम, क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबलों पर बारिश का साया
अपीलीय अधिकारी का ये रहा आदेश
- उप रजिस्ट्रार, पाली द्वारा दिनांक 24.04.2025 को पारित किया गया आदेश राजस्थान खेल नियम, 2004 के नियम 8 की अनुपालना किये बिना ही जारी किया गया है।
- शिकायतकर्ता रमेश चौधरी जिला क्रिकेट संघ पाली से संबंधित किसी भी क्रिकेट संघ का शिकायत के समय दिनांक 17.04.2025 को सदस्य नहीं था। इसलिए उसके पास खेल अधिनियम, 2005 के तहत् शिकायत करने या कार्यवाही शुरू करने की मॉग करने के लिए अपेक्षित अधिकार नही है ।
- रमेश चौधरी द्वारा शिकायत में लगाये गये आरोप वर्ष 2011 से संबंधित है, जिन पर इतने समय बाद विचार किया जाना उचित नहीं है ।
Doping : डोप टेस्ट में फेल हुई एथलीट, अस्थाई बैन लगा, एशियाई चैंपियनशिप में जाने से रोका
पाली के रजिस्टर्ड क्लब की शिकायत पर शुरू हुआ बखेड़ा
दरअसल, ये सारा विवाद RCA के पाली क्रिकेट संघ के रजिस्टर्ड क्लब एजुकेशन क्लब ए, नेशनल क्लब ए, न्यू साउथ वेल्स क्लब बी और वेटनर्स क्लब की ओर से की गई शिकायत पर शुरू हुआ था। इन सभी क्लब्स की तरफ से जिला क्रिकेट संघ के खिलाफ विभिन्न अनियमितताओं की शिकायत 13 मई 2024 को दी गई थी। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद एक दूसरी शिकायत न्यू साउथ वेल्स ए के सचिव रमेश चौधरी ने इस साल 17 अप्रेल 2025 को की। जिसमें पुरानी शिकायत का भी हवाला दिया गया था। इस शिकायत के बाद उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां पाली जितेंद्र कुमार ने पाली क्रिकेट संघ के खिलाफ 24 अप्रेल 2025 को जांच के आदेश जारी कर दिए। बाद में इसी महीने एड-हॉक कमेटी ने विभिन्न अनियमितताओं को लेकर पाली क्रिकेट संघ की मान्यता रद्द करने का ऐलान कर दिया।
LSG vs RCB: आज बेंगलुरू के लिए सबसे अहम मुकाबला, खेल खराब करने लखनऊ भी तैयार
इन मामलों की शुरू की थी उप रजिस्ट्रार ने जांच
- जिला क्रिकेट संघ पाली द्वारा गत 05 वर्षो से यथा वर्ष 2020-21 से राजस्थान क्रीडा अधिनियम 2005 की धारा-17 की पालना कर रहा है अथवा नहीं।
- जिला क्रिकेट संघ पाली द्वारा राजस्थान क्रीडा अधिनियम 2005 की धारा-18 तथा धारा-19 की पालना कर रहा है अथवा नहीं।
- जिला क्रिकेट संघ पाली द्वारा राजस्थान क्रीडा अधिनियम 2005 की धारा-8 की पालना कर रहा है अथवा नहीं।
- अन्य कोई बिन्दु जो वक्त जाँच संज्ञान में आए जिससे संघ द्वारा राजस्थान क्रीडा अधिनियम 2005 एवं उपनियमों में वर्णित के प्रावधानों का उल्लंघन किया जा रहा है अथवा संघ द्वारा अनियमितता बरती जा रही हो।