जयपुर। RCA : राजस्थान में अब क्रिकेट कलेंडर प्रदेश के पूर्व खिलाड़ी ही मिलकर तैयार करेंगे। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) एड-हॉक कमेटी ने पूर्व खिलाड़ियों की एक कमेटी का गठन किया है। ये कमेटी आगामी घरेलू सत्र 2025-26 के लिए क्रिकेट कैलेंडर तैयार करने के साथ ही घरेलू क्रिकेट की रूपरेखा भी तैयार करेगी।
एड-हॉक कमेट के कन्वीनर डीडी कुमावत एवं सदस्य आशीष तिवारी के अनुसार नई एड-हॉक कमेटी की कोशिश है कि खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में क्रिकेट का ढांचा तैयार किया जाए। इसी कारण ये निर्णय लिया गया कि प्रदेश में क्रिकेट की गतिविधियों की समस्त रूपरेखा और आरसीए के घरेलू क्रिकेट सत्र 2025-26 का कैलेंडर प्रदेश के पूर्व क्रिकेटर्स ही तैयार करें। इसके बाद 14 पूर्व क्रिकेटर्स की कमेटी का गठन किया गया है।
कमेटी करेगी आरसीए को सिफारिश
RCA ad-hoc committee सदस्य आशीष तिवारी ने बताया कि ये 14 सदस्यीय कमेटी आरसीए की आगामी सभी आयु वर्ग की महिला एवं पुरूष घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तैयार करेगी और उसका एक शेड्यूल बनाएगी। यही कारण है कि कमेटी में महिला क्रिकेटर्स को भी जगह दी गई है। ये कमेटी खिलाड़ियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए तथा बीसीसीआई के टूर्नामेंट्स को दृष्टिगत रखते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार कर आरसीए की एड-हॉक कमेटी को पेश करेगी। कुल मिलाकर कमेटी का फोकस इसी बात पर है कि युवा खिलाड़ियों की अपेक्षा और आवश्यक्ता को ध्यान में रखकर खेल गतिविधियों का आयोजन हों ताकि खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।
नवगठित कमेटी के सदस्य:
-
पंकज सिंह
-
राहुल कांवट
-
अंशु जैन
-
रोहित झालानी
-
विलास जोशी
-
कुलदीप सिंह
-
शैलेन्द्र गहलोत
-
ज़ाकिर हुसैन
-
शमशेर सिंह
-
अंकित लाम्बा
-
नलिन जैन
-
अनुप दवे
-
गंगोत्री चौहान
-
कोमल चौधरी