Sports: एसएमएस स्टेडियम में मेगा स्पोर्ट्स कैंप बुधवार से, 21 दिनों तक सैकड़ों खिलाड़ी लेंगे प्रशिक्षण

185
sports, mega training camp of rajasthan sports council starting form 28 may, latest sports update
Advertisement

जयपुर। Sports: राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार शाम से 65वां केन्द्रीय आवासीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ होगा। प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले इस शिविर में कुल 295 खिलाड़ी भाग लेंगे।

राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले 21 दिवसीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 19 मई से किया जाना था लेकिन जयपुर में दो अतिरिक्त आईपीएल मैचों के कारण शिविर की तिथि में बदलाव किया गया और 19 मई के स्थान पर 28 मई से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि शिविर 28 मई से 17 जून तक खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। शिविर में भाग लेने वाले बालक/बालिका खिलाडिय़ों को परिषद द्वारा आवास, भोजन और प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी।

Cricket: समर कैंप में तराशा जा रहा हुनर, खेल की बारीकियां सीखा रहे RCA कोच

इस शिविर में 15 खेलों को किया जाएगा शामिल

परिषद द्वारा आयोजित शिविरों के मुख्य शिविर निदेशक और मुख्य खेल अधिकारी विरेन्द्र पूनिया ने बताया कि शिविर का निदेशक एथलेटिक्स प्रशिक्षक सबल प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया है। जबकि क्रिकेट प्रशिक्षक मनीष वर्मा को सहायक शिविर निदेशक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व माउंट आबू में केन्द्रीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर 21 मई से शुरू हो चुका है। जबकि केन्द्रीय जनजाति प्रशिक्षण शिविर, बांसवाड़ा में 23 मई से आयोजित किया जा रहा है।

जयपुर के शिविर में 15 खेलों को शामिल किया गया है। इस शिविर में फुटबाल, क्रिकेट, जिम्नास्टिक, जूडो, हॉकी, कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन, खो-खो, साईक्लिंग, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, वुशू और तैराकी जैसे Sports शामिल है।

Share this…