Home sports पेनकैक सिलाट चैंपियनशिप 2022 का श्रीनगर में कैंप, राजस्थान के तीन खिलाड़ी...

पेनकैक सिलाट चैंपियनशिप 2022 का श्रीनगर में कैंप, राजस्थान के तीन खिलाड़ी शामिल

0
National Pencak Silat Championship 2022 camp in Srinagar, three players from Rajasthan11

श्रीनगर। Pencak Silat Championship 2022: इस महीने के अंत में मलेशिया के मेलिका में होने वाली 19वीं पेनकैक सिलाट चैंपियनशिप 2022 के लिए भारतीय टीम का चयन अंतिम चरण में है। टीम चयन के लिए श्रीनगर के इंडोर स्पोर्ट्स हॉल पोलोग्राउंड में आयोजित वाले पेनक सिलट राष्ट्रीय कोचिंग शिविर का कल समापन हो जाएगा। इस शिविर में प्रदर्शन के आधार पर अब चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन होगा। शिवर में विभिन्न राज्यों के साथ-साथ एसएसबी सहित अर्धसैनिक बलों के लगभग 38 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

Commonwealth Games: ट्रिपल जंपर ऐश्वर्या भी डोपिंग में फंसी, भारत की दूसरी एथलीट राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर

राजस्थान के अध्यक्ष महेश कायथ ने बताया कि Pencak Silat Championship 2022 के नेशनल कैम्प में राजस्थान के तीन खिलाड़ी राहुल सैनी, पंकज गहलोत और चैना राम भाग ले रहे हैं। शिविर का आयोजन मलेशिया की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति और मलेशिया युवा और खेल बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर खेल परिषद सचिव ने हाल ही में शिविर का जायजा लिया। उन्होंने प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण और कोचिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल की भूमिका के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान आवश्यक बुनियादी ढांचे को रखने के लिए जम्मू कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल ने काफी काम किया है ताकि इंटरनेशनल और नेशनल खिलाड़ी तैयार हो सकें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version