नई दिल्ली। National Open Athletics Championships: तेलंगाना के वारंगल में चल रही 60वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगित में रेलवे की पारुल चौधरी ने धमाका कर दिया है। पारुल ने शुक्रवार को महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में टॉप पर रहकर इस चैंपियनशिप में अपना दूसरा गोल्ड मैडल जीता। फाइनल मुकाबले में पारुल ने महाराष्ट्र की कोमल चंद्रकांत जगदाले (9ः51.03 सेकंड) को शिकस्त दी। 3000 मीटर स्टीपलचेज में पारुल ने 9ः51.01 सेकंड का समय निकालकर पहला स्थान प्राप्त किया।
वीनू मांकड ट्रॉफी में पुष्पेंद्र, सिमरन को Rajasthan टीम की कमान
वहीं, National Open Athletics Championships के इस स्टीपलचेज इवेंट में तीसरे स्थान पर रेलवे की ही प्रीति लांबा रहीं। प्रीति ने 10ः22.45 सेकंड के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं दूसरी तरफ, पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में शंकर लाल स्वामी ने 8ः46.05 सेकंड के साथ गोल्ड जीता। गौरतलब है कि इससे पहले पारुल ने 5000 मीटर दौड़ (15ः59.69 सेकंड) में भी गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने फाइनल में महाराष्ट्र की कोमल को पीछे छोड़ दिया था। कोमल 16.01.43 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं।
Team India के नए उपकप्तान को लेकर इन दो खिलाड़ियों में टक्कर
National Open Athletics Championships की अन्य स्पर्धाओं में रेलवे ’बी’ टीम की ऐश्वर्या ने महिलाओं की ऊंची कूद का खिताब 6.62 मीटर की छलांग के साथ जीता। इस प्रदर्शन के साथ वह देश की शीर्ष ऊंची कूद खिलाड़ियों में शामिल हो गईं। इस स्पर्धा में तमिलनाडु की शीरीन अब्दुल गफूर (6.62 मीटर) दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं, 4Û400 मिश्रित रिले में तमिलनाडु की टीम ने नया मीट रिकॉर्ड कायम किया। टी संतोष कुमार, आई धिव्या, आर विथ्या रामराज और पी अभिमन्यु ने 3ः26.22 सेकंड का समय लिया।
राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप: थापा प्री-क्वार्टरफाइनल में
पांचवीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को पांच बार के एशियाई चैंपियन मुक्केबाज शिव थापा (63.5 किग्रा) ने प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की। असम का प्रतिनिधित्व करने वाले थापा ने शुरुआती दौर के अपने मुकाबले में इस्पात संयंत्र खेल बोर्ड (एसपीएसबी) के शुभम ममता को नॉकआउट से हरा दिया। वहीं, हरियाणा के सचिन ने विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता गौरव बिधूड़ी को हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया।