नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में Mirabai Chanu नहीं हुईं शामिल

0
791
Advertisement

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने मंगलवार से शुरु हुई नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (National weightlifting championships) से दूरी बना ली। ये चैंपियशिप पटियाला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में मंगलवार से शुरू हुई।

Tokyo Paralympics में भारत भेजेगा अब तक का सबसे बड़ा दल

49 किग्रा भारवर्ग में नेशनल चैंपियन है Mirabai Chanu

बता दें कि Mirabai Chanu रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की ओर से खेलती हैं। मीराबाई मौजूदा महिला 49 किग्रा भारवर्ग की नेशनल चैंपियन हैं। चानू ने टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीता था। ये टोक्यो ओलंपिक में भारत का पहला पदक था और इसके बाद ही भारत को और छह मेडल मिले, जिससे टोक्यो 2020 देश का सबसे सफल ओलंपिक बन गया।

नीरज चोपड़ा ने Tokyo Olympics में बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

अपने खिताब का बचाव करेंगे जेरेमी लालरिनुंगा

2018 यूथ ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता जेरेमी लालरिनुंगा घुटने की चोट से उबरने के बाद नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पुरुषों के 67 किग्रा भार वर्ग में अपने खिताब का बचाव करने की उम्मीद करेंगे। वो सर्विसेस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड का प्रतिनिधित्व करते हैं। जेरेमी लालरिननुंगा मई में उज्बेकिस्तान के ताशकंद में हुए विश्व जूनियर चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहने के बाद टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए थे।

Archery World Championships के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए दीपिका और अतानु

हाल ही में घुटने की चोट से उबरे हैं जेरेमी 

जेरेमी अप्रैल में ताशकंद में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप के बाद से घुटने की चोट से जूझ रहे थे। जूनियर और सब-जूनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप भी सीनियर नेशनल्स के साथ INS पटियाला में चार दिवसीय कार्यक्रम में आयोजित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here