Home sports World Table Tennis Championships में मनिका बत्रा इतिहास रचने से महज एक...

World Table Tennis Championships में मनिका बत्रा इतिहास रचने से महज एक जीत दूर

0

नई दिल्ली। भारत की स्‍टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा (Manika Batra) विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप (World Table Tennis Championships) के वीमंस डबल्‍स और मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। वह ऐतिहासिक पदक से सिर्फ एक कदम दूर हैं। मनिका और अर्चना कामथ की जोड़ी ने हंगरी की डोरा माडाराज और जॉर्जिना पोटा को 11- 4, 11-9, 6-11, 11- 7 से शिकस्त दी।

IPL 2022 Mega Auction : श्रेयस अय्यर पर मुंबई इंडियंस की निगाहें

अब सारा डे नुटे से भिड़ेंगी मनिका

World Table Tennis Championships के क्‍वार्टरफाइनल में उनका सामना लक्जेमबर्ग की सारा डे नुटे और शिया लियान नि से होगा। सेमीफाइनल हारने वाले को भी ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा। मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में मनिका और जी सथियान की जोड़ी ने 2 गेम हारने के बाद शानदार वापसी की और अमेरिका की कनक झा और चीन के वांग मानयु को परास्त किया। उन्होंने 15-17, 10-12, 12- 10, 11- 6, 11 -7 से जीत हासिल की। अब उनकी टक्कर जापान के हारिमोतो तोमोकाजू और हयाता हीना से होगी।

World Table Tennis Championship: मनिका-साथियान की जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश 

सिंगल्‍स के पहले ही दौर में समाप्त हो गया था मनिका का सफर

मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में अंचत शरत कमल और अर्चना को प्री क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की जिया नान युआन और एमैन्युअल लेबेसन के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इससे पहले मनिका का सफर वीमंस सिंगल के पहले ही दौर में समाप्त हो गया था।

FIH Junior Women’s Hockey World Cup स्थगित, जानिए वजह

मनिका ब्रूना से मिली हार

देश की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा को ब्राजील की ब्रूना ताकाहाशी से 3-4 (11-5, 15-13, 8-11, 4-11, 6-11, 11-4, 7-11) से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा मनिका और साथियान को मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में राउंड 64 में  और वीमंस डबल्‍स में मनिका और अर्चना को पहले दौर में बाई मिली थी।

India vs Brazil Women’s Football Match: ब्राजील ने भारत को 1-6 से दी शिकस्त 

भारतीय महिला फुटबॉल टीम को चार देशों के इंटरनेशनल टूर्नामेंट के पहले ही मैच में ब्राजील (India vs Brazil) के हाथों 1-6 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम का यह विश्व कप 2007 की उपविजेता ब्राजील के खिलाफ पहला मुकाबला था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version