Home sports Judo: लिन्थोई चनंबम ने विश्व चैंपियनशिप में भारत को दिलाया पहला गोल्ड...

Judo: लिन्थोई चनंबम ने विश्व चैंपियनशिप में भारत को दिलाया पहला गोल्ड मैडल

0
Linthoi Chanambam Won First Gold Medal For India In World Cadet Judo Championship

नई दिल्ली। Judo: भारत की युवा जूडो खिलाड़ी लिन्थोई चनंबम (Linthoi Chanambam) अंडर-18 विश्व जूडो कैडेट चैंपियनशिप में महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग की नई वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं। उन्होंने शुक्रवार को इस इवेंट का गोल्ड मैडल अपने नाम किया। वह Judo विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला पदक जीतने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। 15 वर्षीय जुडोका ने गोल्ड मैडल मुकाबले में फाइनल में ब्राजील की बियांका रीस को शिकस्त दी। लिन्थोई विश्व चैंपियनशिप (World Cadet Judo Championship) के किसी भी आयु वर्ग वर्ग में मैडल जीतने वाली पहली भारतीय जुडोका हैं।

मणिपुर की रहने वाली लिन्थोई ने फाइनल मुकाबले में वाजारी से शुरुआती बढ़त बना ली। वह अंतिम सेकंड में 1-0 से मैच जीतने में सफल रहीं। लिन्थोई Judo में भारत की पहली अंडर-18 वर्ल्ड चैंपियन (U18 World Champion) हैं। लिन्थोई पिछले कुछ सालों में भारत की बेहतरीन जुडोकाओं में शामिल रही हैं। वह भारत सरकार के टॉप्स कार्यक्रम का भी हिस्सा हैं। लिन्थोई 2017 में सब-जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद सुर्खियों में आईं थीं।

Neeraj Chopra ने जीती लुसाने डायमंड लीग, खिताब हासिल करने वाले पहले भारतीय

FIFA ने भारतीय फुटबॉल संघ से बैन हटाया, महिला फुटबॉल विश्वकप भी होगा भारत में

लिन्थोई ने गोल्ड जीतने के बाद कहा,  “मैं यह नहीं बता सकती कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं, लेकिन मुझे पता है कि मैं इस जीत से बहुत खुश हूं।” इस ऐतिहासिक जीत से पहले लिन्थोई 2021 में राष्ट्रीय कैडेट जूडो चैंपियनशिप (National Cadet Judo Championship) में गोल्ड मैडल जीती थीं। इसके बाद लेबनान के बेरूत में एशिया-ओशिनिया कैडेट जूडो चैंपियनशिप में ब्रोंज मैडल अपने नाम किया था। वह एशियाई कैडेट और जूनियर जूडो चैंपियनशिप 2022 में भी गोल्ड मैडल जीतने में सफल रही थीं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version