Lausanne Diamond League: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, कब्जाया डायमंड लीग खिताब

0
332
Lausanne Diamond League neeraj chopra clinches title with best throw of 87.66 meters in javelin
Advertisement

बर्न। Lausanne Diamond League: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से भारत का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने लुसाने में खेले गए डायमंड लीग के जेवलिन थ्रो इवेंट को जीत लिया है। नीरज चोपड़ा 87.66 मीटर के थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहे। इससे पहले साल 2022 में उन्होंने इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था। ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अपनी जबरदस्त फॉर्म जारी रखा है और एक महीने इंजरी ब्रेक के बाद दमदार वापसी वापसी करते हुए डायमंड लीग के लॉजेन चरण में टॉप स्थान हासिल किया। इस सीजन यह उनकी लगातार दूसरी जीत है। उन्होंने इससे पहले इसी साल दोहा मीट में भी पहला स्थान हासिल किया था।

World Cup Qualifier: सुपर सिक्स में श्रीलंका की पहली जीत, रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड को 21 रन दी मात

पांचवें दौर में 87.66 मीटर के थ्रो के बाद जीता खिताब

25 वर्षीय चोपड़ा ने पिछले महीने ट्रेनिंग के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लगातार तीन टॉप के टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। लेकिन, धमाकेदार वापसी करते हुए उन्होंने यहां अपने पांचवें दौर में 87.66 मीटर के थ्रो के साथ Lausanne Diamond League का खिताब जीता। उन्होंने फाउल से शुरुआत की और फिर 83.52 मीटर और 85.04 मीटर थ्रो किया। चौथे राउंड में उनसे एक और फाउल हो गया और अगले राउंड में उन्होंने 87.66 मीटर की विजयी थ्रो फेंकी। उनका छठा और आखिरी थ्रो 84.15 मीटर था। लेकिन नीरज चोपड़ा ने पांचवें थ्रो की बराबरी कोई न कर सका और उन्होंने बड़ी आसानी से ये खिताब जीत लिया।

Ashes 2023: इंग्लैंड पहली पारी में 325 रन पर ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका-नाथन लायन सीरीज से बाहर

फाइनल की ओर बढ़े कदम

नीरज Lausanne Diamond League में इस बार ज्यादा दमदार भले ही नजर नहीं आए लेकिन चोट के कारण करीब एक महीने तक बाहर रहकर वापसी करते हुए ये जीत खास है। इस जीत के साथ ही नीरज ने फाइनल की ओर मजबूती से कदम बढ़ाया है। नीरज के अब 16 क्वालिफिकेशन पॉइंट्स हो गए हैं। नीरज ने पिछले साल पहली बार डाइमंड लीग चैंपियनशिप अपने नाम की थी। अब नीरज लगातार दूसरे सीजन में खिताब जीतने के दावेदार हैं।

SL(W) vs NZ(W): New Zealand ने श्रीलंका को 116 रन से दी करारी शिकस्त, अमेलिया और सोफी ने जड़े शतक

लॉन्ग जंप में 5वें स्थान पर रहा भारत

Lausanne Diamond League में पुरुषों की लॉन्ग जंप में, भारत के मुरली श्रीशंकर 7.88 मीटर की छलांग के साथ पांचवें स्थान पर रहे, जो उन्होंने तीसरे दौर में हासिल किया था। 24 वर्षीय श्रीशंकर  ने 9 जून को पेरिस चरण में अपने पहले डायमंड लीग पोडियम फिनिश के लिए तीसरा स्थान हासिल किया था। इस महीने की शुरुआत में भुवनेश्वर में राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप के दौरान करियर का सर्वश्रेष्ठ 8.41 मीटर का प्रदर्शन किया था। लेकिन डायमंड लीग में वह अपने इस प्रदर्शन को जारी न रख सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here