Home Cricket SL(W) vs NZ(W): New Zealand ने श्रीलंका को 116 रन से दी...

SL(W) vs NZ(W): New Zealand ने श्रीलंका को 116 रन से दी करारी शिकस्त, अमेलिया और सोफी ने जड़े शतक

0

गाले। ICC Women’s Championship के अंतर्गत Sri Lanka वुमेंस और New Zealand वुमेंस के बीच खेले गए दूसरे वन-डे मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 116 रन से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। श्रीलंका के गाले में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लबाजी करते हुए 7 विकेट पर 329 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की टीम 48.4 ओवर में 213 रन पर ही सिमट गई। श्रीलंका दौरे पर गई New Zealand की टीम यहां 3 वन-डे मैचों की सीरीज खेलेगी। अब तक हुए 2 मैचों में से दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीत लिए है। तीसरा और आखिरी मैच 3 जुलाई को गाले में ही आयोजित होगा।

IND vs WI Test: वेस्ट इंडीज ने Team India के खिलाफ की 18 सदस्यी टीम की घोषणा, क्रैग ब्रैथवेट को सौपी कमान

अमेलिया और सोफी ने जड़े शानदार शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी New Zealand की टीम ने अपने पहले 2 विकेट सूजी बेट्स और बर्नाडाइन बेजुइडेनहौट(25) के रूप में सिर्फ 57 रन पर गवां दिये थे। इसके बाद अमेलिया कैर ने कप्तान सोफी डिवाइन के साथ मिलकर टीम के लिए दोहरी शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 199 गेंदों में रिकॉर्ड 229 रन जोड़े। अमेलिया ने 106 गेंदों में 108 रन तथा सोफी ने 121 गेंदों में 137 रन की शानदार पारी खेली। श्रीलंका की ओर से ओशादी रणसिंघे ने 10 ओवर में 68 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा उदेशिका प्रबोधनी ने 2 विकेट तथा सुगंधिका कुमारी और इनोका राणावीरा ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

World Cup Qualifiers: आज श्रीलंका और नीदरलैंड का आमना-सामना, दिखेगी कांटे की टक्कर

कविशा ने अकेले ही किया संघर्ष

330 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की बल्लेबाजों ने किवी गेंदबाजों के सामने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। कविशा के अलावा टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा नहीं बना पाई। कविशा ने अकेले ही पारी को संभालते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। उन्होंने 98 गेंदों में 84 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। New Zealand की ओर से ली ताहुहु ने 8 ओवर में 31 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके। इसके अलावा ईडन कार्सन ने 2 विकेट तथा हन्ना रोवे, फ्रैन जोनास, अमेलिया कैर और सोफी डिवाइन ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version