Home Cricket World Cup Qualifiers: आज श्रीलंका और नीदरलैंड का आमना-सामना, दिखेगी कांटे की...

World Cup Qualifiers: आज श्रीलंका और नीदरलैंड का आमना-सामना, दिखेगी कांटे की टक्कर

0

हरारे। World Cup Qualifiers: जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 का सुपर सिक्स राउंड शुरू हो गया है। दोनों ग्रुप के टॉप तीन टीमों ने सुपर सिक्स में जगह बनाई। इस राउंड में आज श्रीलंका और नीदरलैंड एक-दूसरे से भिड़ेंगे। यह मैच आज भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जाएगा। दोनों टीमों के अब तक के सफर की बात करें तो श्रीलंका ने अपने सभी चार ग्रुप मैच जीते और अपने ग्रुप में टेबल टॉपर थी। दूसरी ओर, नीदरलैंड चार में से तीन गेम जीतकर ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रही। नीदरलैंड्स ने वेस्टइंडीज पर सुपर ओवर में रोमांचक जीत हासिल की थी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

Ashes 2023: बल्लेबाजों की गलतियां भुगतेगा इंग्लैंड, तीसरा दिन निकालना पड़ेगा भारी

श्रीलंका के लिए काफी अहम है आज का मैच

World Cup Qualifiers में दासुन शनाका के नेतृत्व में श्रीलंका अपने सभी चार मैच जीतकर ग्रुप ए में तालिका में शीर्ष पर रहा। उन्होंने +2.698 के नेट रन रेट के साथ सुपर सिक्स में चार अंक ले जाना भी सुनिश्चित किया। यदि वे डच टीम को हरा देते हैं, तो अन्य टीमों के लिए उन्हें पछाडऩा कठिन हो जाएगा।

Emerging Asia Cup: बस 16 दिन और, क्रिकेट के मैदान पर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

नीदरलैंड विशाल जीत के बाद लौटी

स्कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई वाली नीदरलैंड्स दो अंकों और -0.739 के नेट रन रेट के साथ World Cup Qualifiers के सुपर 6 सिक्स ग्रुप में चौथे स्थान पर है। नीदरलैंड की टीम ने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को सुपर ओवर में मात दी थी ऐसे में वे काफी आत्मविश्वास में हैं।

World Cup Qualifier: सुपर सिक्स में जिम्बाब्वे ने ओमान को 14 रन से हराया, विलियम्स ने जड़ा शतक

फिलहाल आंकड़ों में श्रीलंका का रिकॉर्ड सौ फीसदी

वनडे क्रिकेट में श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच अब तक कुल 3 बार आमना-सामना हुआ है। श्रीलंका ने इनमें से सभी 3 मुकाबलों में बाजी मारते हुए जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच पिछली भिड़ंत जुलाई, 2006 में हुई थी, तब श्रीलंका ने नीदरलैंड को 56 रन से हराया था। लेकिन, World Cup Qualifiers में नीदरलैंड की टीम को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है।

FIFA World Ranking: भारतीय टीम 100 वें पायदान पर पहुँची, अर्जेन्टीना की बादशाहत अब भी कायम

World Cup Qualifiers में दोनों टीमों का स्क्वाड

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चारिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा / मथीशा पाथिराना, महेश थेकाना।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डॉड, लोगान वैन बीक, विक्रम सिंह, आर्यन दत्त, विव किंग्मा, बास डी लीड, नोआ क्रॉस, रयान क्लेन, तेजा निदामानुरु, वेस्ले बर्रेसी, शारिज अहमद, क्लेटन फ्लॉयड, माइकल लेविट, साकिब जुल्फिकार।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version