Asia Cup: कल से शुरू होंगे सुपर-4 के मुकाबले, इस टीम की कड़ी परीक्षा, ऐसा है पूरा शेड्यूल

371
Asia Cup final matches starting from ?, know schedule, latest sports update
Advertisement

दुबई। Asia Cup: एशिया कप 2025 के सुपर फोर चरण की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो चुकी है। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान जबकि ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने अगले दौर में जगह बना ली है। अब क्रिकेट फैन्स को अगले कुछ दिनों में हाई-वोल्टेज मुकाबले देखने को मिलेंगे, जहां हर टीम फाइनल में पहुंचने के लिए पूरी ताकत झोंकेगी। भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन से लगातार जीत दर्ज कर टॉप पर रहते हुए सुपर फोर में एंट्री कर ली थी। वहीं, पाकिस्तान ने यूएई को हराकर ग्रुप ए से अपनी जगह पक्की की। दूसरी ओर श्रीलंका ने अफगानिस्तान पर जीत दर्ज कर अपराजित रहते हुए ग्रुप बी से बांग्लादेश के साथ सुपर फोर में जगह बनाई है।

SL vs AFG: अफगानिस्तान को हरा श्रीलंका सुपर-4 में, बांग्लादेश ने भी मारी एंट्री

बांग्लादेश को खेलने होंगे लगातार दो मुकाबले

शेड्यूल में सबसे मुश्किल स्थिति बांग्लादेश की है, जिसे लगातार दो दिन मैच खेलने होंगे। 24 सितंबर को वे भारत का सामना करेंगे और फिर अगले ही दिन 25 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेंगे। ऐसे में उनकी फिटनेस और बेंच स्ट्रेंथ पर बड़ी परीक्षा होगी। दरअसल, Asia Cup के सुपर-4 में सेमीफाइनल नहीं होता है। सभी चार टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे से भिड़ती हैं। यानी हर टीम को तीन मैच खेलेने होते हैं. इसके बाद अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सीधे फाइनल में प्रवेश करती हैं।

RCA : अंडर-23 क्रिकेट चैंपियनशिप में जालौर की झालवाड़ पर रोमांचक जीत

टीम इंडिया की निगाहें सभी तीन मैच जीतने पर

टीम इंडिया को सुपर-4 में पाकिस्तान के अलावा अब श्रीलंका और बांग्लादेश से भिडऩा है। Asia Cup के यह तीन मैच फाइनल की राह तय करेंगे। भारत को अगर खिताबी मुकाबले में जगह बनानी है तो कम से कम दो मैच जीतने होंगे, हालांकि इसके बाद भी पेंच नेट रन रेट पर फंस सकता है। ऐसे में टीम इंडिया की नजरें क्लीन स्वीप पर होगी। एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहने वाली टीमों को खिताबी मुकाबले का टिकट मिलेगा।

Asia Cup: ग्रुप ए से सुपर-4 की टीमें तय, ग्रुप बी का फैसला आज; अब 21 को भिड़ेंगे भारत-पाक, पूरा शेड्यूल

Asia Cup में सुपर फोर का पूरा शेड्यूल

20 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, अबू धाबी

21 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई

23 सितंबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, अबू धाबी

24 सितंबर: भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई

25 सितंबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, दुबई

26 सितंबर: भारत बनाम श्रीलंका, दुबई

28 सितंबर: फाइनल, दुबई

Share this…