Home Cricket IND vs WI Test: वेस्ट इंडीज ने Team India के खिलाफ की...

IND vs WI Test: वेस्ट इंडीज ने Team India के खिलाफ की 18 सदस्यी टीम की घोषणा, क्रैग ब्रैथवेट को सौपी कमान

0

नई दिल्ली। क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने Team India के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले लगने वाले प्रैक्टिस कैम्प के लिए वेस्ट इंडीज की 18 सदस्यी टीम की घोषणा की है। एंटीगुआ के सीसीजी में होने वाले इस टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज की कप्तानी क्रैग ब्रैथवेट को सौपी गई है। 12 जुलाई से शुरु होने वाले डोमिनिका टेस्ट के लिए भारतीय टीम 9 जुलाई को ही रोसेउ के विंडसर पार्क पहुँच जाएगी।

World Cup 2023 के बाद 3 भारतीय खिलाड़ियों की विदाई तय, दो के लिए तो बंद होंगे दरवाजे!

डोमिनिका में 12 साल बाद होगा सामना

Team India 12 जुलाई से 24 जुलाई तक वेस्ट इंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला भारत डोमिनिका की राजधानी रोसेउ के विंडसर पार्क ग्राउन्ड में खेलेगा। जहां भारतीय टीम 12 साल बाद करैबियाई टीम से टक्कर लेगी। इससे पहले टीम ने यहां अपना आखिरी मुकाबला 2011 में खेला था। जो कि, ड्रॉ रहा था। टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। जहां भारत पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में वेस्ट इंडीज से भिडे़गा।

World Cup Qualifiers: आज श्रीलंका और नीदरलैंड का आमना-सामना, दिखेगी कांटे की टक्कर

प्रैक्टिस कैम्प के लिए 18 सदस्यी करैबियाई टीम

क्रैग ब्रैथवेट(कप्तान), एलिक अथानाज़, जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रूमा बोनर, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, केवम हॉज, अकीम जॉर्डन, जायर मैकएलिस्टर, किर्क मैकेंजी, मार्क्विनो माइंडली, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफ़र, केमर रोच, जेडेन सील्स, जोमेल वारिकन

Team India की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे(उप-कप्तानद), केएस भरत(विकेटकीपर), इशान किशन(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

Ashes 2023: बल्लेबाजों की गलतियां भुगतेगा इंग्लैंड, तीसरा दिन निकालना पड़ेगा भारी

टेस्ट में यशस्वी और गायकवाड़ करेंगे डेब्यू

12 जूलाई से 24 जूलाई तक Team India और वेस्ट इंडीज के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में यशस्वी जेसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ अपना डेब्यू मैच खेलेंगे। उन्हें चेतेश्वर पुजारा की जगह टीम में खेलने का मौका दिया गया है। इसी सीरीज के साथ भारत का अभियान भी शुरु हो जाएगा। गायकवाड और जेसवाल ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से हर भारतीय का दिल जीता है। फलस्वरूप इन्हें टीम इंडिया की ओर से खेलने का सुनहरा मौका दिया गया। दोनों ही बल्लेबाज अपनी-अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते है। गायकवाड चेन्नई सुपर किंग्स तथा यशस्वी राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग करते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version