AUS vs WI: शर्मनाक हार के बाद इंडीज क्रिकेट में घमासान, लारा-विवियन रिचर्ड्स के साथ बुलाई आपात बैठक

491
Advertisement

जमैका। AUS vs WI: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए घर पर खेली गई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रही, जिसमें उन्होंने तीनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इसमें विंडीज टीम को सबसे ज्यादा जमैका के सबाइना पार्क में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में मिली हार चुभेगी, जिसमें वह चौथी पारी में 204 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सिर्फ 27 के स्कोर पर सिमट गए। वहीं इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड में भी हडक़ंप की स्थिति देखने को मिल रही है, जिसमें उन्होंने अपने दिग्गज प्लेयर्स से मदद मांगी है और उनके साथ एक इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई है, ताकि टीम के प्रदर्शन को सुधारा जा सके।

दिग्गजों को आपात बैठक में बुलाया, होगी समीक्षा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में विंडीज टीम की हार का सबसे बड़ा कारण उनकी खराब बल्लेबाजी रही। इसको लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष डॉ. किशोर शैलो ने अपने दिए एक बयान में मैंने क्रिकेट रणनीति और कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष को AUS vs WI टेस्ट सीरीज में मिली हार खासकरके आखिरी मुकाबले की समीक्षा करने के लिए एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाने की सलाह दी है। इस मीटिंग के लिए हमने हमारे तीन महान बल्लेबाज सर क्लाइव लॉयड, सर विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा को भी शामिल होने के लिए बुलावा भेजा है। वहीं शिवनारायण चंद्रपॉल, डेसमंड हेंस और इयान ब्रैडशॉ पहले से ही इस समिति के सदस्य हैं।

IND W vs ENG W: टी20 में इतिहास रचने के बाद अब वनडे की बारी, पहला मुकाबला आज

7 बल्लेबाज खाता खोलने में भी नहीं हो सके कामयाब

जमैका के सबाइना पार्क में AUS vs WI टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम को मिली शर्मनाक हार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विंडीज टीम के 7 खिलाड़ी दूसरी पारी में अपना खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हो सके थे। वहीं सिर्फ एक खिलाड़ी जस्टिन ग्रीव्स ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में सबसे ज्यादा 6 विकेट मिचेल स्टार्क ने हासिल किए। अब दोनों टीमों के बीच 21 जुलाई से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच जमैका के ही मैदान पर होगा।

Share this…