Home sports Laureus World Sports Award: मेस्सी को मिला स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का...

Laureus World Sports Award: मेस्सी को मिला स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, अर्जेंटीना टीम ऑफ द ईयर

0
Laureus World Sports Award Messi receives Sportsman of the Year Award, Argentina Team of the Year latest sports news in hindi

पेरिस। Laureus World Sports Award में इस बार लियोनिल मेस्सी को स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है। प्रतिवर्ष होने वाले इस अवॉर्ड समारोह में अर्जेंटीना की टीम को टीम ऑफ द ईयर का खिताब मिला है। वहीं, महिलाओं में स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जमेका की एथलेट शैली-एन फ्रेजर-प्रिस को दिया गया है। पिछले वर्ष अर्जेंटीना को विश्व चैम्पियन बनाने वाले मेस्सी ने यह अवॉर्ड 2020 के बाद दूसरी बार अपने नाम किया है।

IPL 2023: आखिरी पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स, लेकिन अब भी खुली है प्लेऑफ की राह

इन श्रेणियों में दिया जाता है अवॉर्ड

वर्ष 2000 में शुरु हुए Laureus World Sports Award समारोह में हर वर्ष खिलाड़ियों व टीमों को साल भर की खेल उपलब्धियों के साथ सम्मानित किया जाता है। यह अवॉर्ड सभी खेलों में से किसी एक खेल के खिलाड़ी और टीम को दिया जाता है। इस अवॉर्ड की श्रेणियों को स्पोर्ट्समैन और स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ द ईयर के अवॉड के साथ-साथ 4 बर्गो में विभाजित किया जाता है। जिसमें खिलाड़ियों को ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर, कमबैक ऑफ द ईयर, स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर विथ डिसएबिलिटी और एक्शनपर्सन ऑफ द ईयर के वर्ग शामिल होते है। साथ ही किसी एक खेल की नेश्नल टीम को भी इसमें शमिल किया जाता है।

IPL 2023: अंकतालिका में 10 अंकों का ‘ट्रैफिक जाम’, बेहद रोचक प्लेऑफ की जंग

इस वर्ष इन चार श्रेणियों में टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज को ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। वहीं, डेनमार्क के फुटबॉलर क्रिश्चियन एरिक्सन को कमबैक ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया है। स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर विथ डिसएबिलिटी अवॉर्ड से स्विट्ज़रलैंड की एथलेट कैथरीन डेब्रूनर को सम्मानित किया गया है। इसके साथ एक्शनपरर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए चीनी अमेरिकी फ्रीस्टाइल स्कियर एलीन गु को चुना गया है।

IPL 2023: पंजाब को हराकर KKR ने किया धमाल, बना बड़ा रिकॉर्ड

रोजर फेडरर ने जीते हैं सबसे ज्यादा अवॉर्ड

टेनिस की दुनिया के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने Laureus World Sports Award को सबसे ज्यादा 5 बार अपने नाम किया है। उन्होंने इसे लगातार 4 वर्ष जीतकर एक रिकॉर्ड बनाया था। जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है। फेडरर ने वर्ष 2005, 2006, 2007 और 2008 में लगातार चार साल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड जीता था। इसके बाद उन्हें ये पुरुस्कार 2018 में दिया गया था। फेडरर के बाद इस अवॉर्ड को नोवाक जोकोविक और उसेन बोल्ट ने 4-4 बार जीता है। नोवाक को यह पुरुस्कार 2012, 2015, 2016 और 2019 में दिया गया था। वहीं, बोल्ट को यह खिताब 2009, 2010, 2013 और 2017 में दिया गया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version