CEAT Cricket Awards में राहित शर्मा सहित भारतीय क्रिकेटरों का धमाल, इंगलिश बल्लेबाज बना क्रिकेटर ऑफ द इयर

86
Advertisement

मुंबई। CEAT Cricket Awards: बीती रात हुए सीएट अवॉर्ड समारोह में रोहित शर्मा समेत कुल 7 क्रिकेटरों की धूम देखने को मिली। इन सभी को सीएट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड जीतने वाले खिलाडिय़ों में कोई रवींद्र जडेजा का जबरा फैन रहा, तो किसी के हाथ 9 साल बाद अवॉर्ड लगा। अवॉर्ड जीतने वालों में दो खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज की टीम से बाहर रखा गया है। रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें ये अवॉर्ड सुनील गावस्कर से मिला। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इंग्लैंड के जो रूट 9 साल बाद एक बार फिर से सीएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने में कामयाब रहे। 2024-25 सीजन से पहले वो 2015-16 में भी ये अवॉर्ड जीत चुके हैं।

संजू सैमसन बने टी20 बैट्समैन ऑफ द इयर

संजू सैमसन को मेंस टी20 इंटरनेशनल बैट्समैन ऑफ द ईयर चुना गया है। सैमसन को मिले CEAT Cricket Awards के पीछे 12 महीने के अंदर लगाए उनके 3 शतकों का बड़ा योगदान है। वरुण चक्रवर्ती को मेंस टी20 इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर चुना गया है। इस अवॉर्ड को जीतने के बाद वो रोहित शर्मा और गौतम गंभीर का आभार जताते दिखे। रवींद्र जडेजा के बड़े फैन माने जाने वाले हर्ष दुबे को सीएट घरेलू क्रिकेटर ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा गया।  वहीं अंगकृष रघुवंशी सीएट इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए।

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर दिया बयान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर पब्लिक के सामने नजर आए। कप्तानी से हटने के बाद यह पहला मौका था जब हिटमैन सामने आए थे। मंगलवार को रोहित शर्मा ने CEAT Cricket Awards में शो में शिरकत की। वहीं पहली बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बयान भी दिया। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर इस अवॉर्ड समारोह में बयान भी दिया। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना और वहां का दौरा करना बेहद पसंद है। ऑस्ट्रेलिया के लोग क्रिकेट को बहुत प्यार करते हैं।’ हालांकि, कप्तानी जाने और वनडे में अपने भविष्य को लेकर उनका कोई बयान नहीं आया।

Share this…