Home Cricket ICC Player of the Month Award के लिए इन तीन खिलाड़ियों को...

ICC Player of the Month Award के लिए इन तीन खिलाड़ियों को किया नामित

0

नई दिल्ली। ICC Player of the Month Award: आइसीसी प्लेयर आफ द मंथ (दिसंबर 2021) के लिए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है। इस बार तीन खिलाड़ियों को इसके लिए चयनित किया गया है उसमें एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। आइसीसी ने इस अवार्ड के लिए भारतीय टेस्ट टीम के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर एजाज पटेल को चयनित किया है। इन तीनों खिलाड़ियों ने दिसंबर 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था।

Ramnaresh Sarwan को वेस्टइंडीज बोर्ड में मिली बड़ी और अहम जिम्मेदारी

मयंक ने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ की शानदार बल्लेबाजी 

भारतीय टीम की तरफ से पिछले महीने ओपनर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और केएल राहुल किसी ना किसी वजह से नहीं खेल पाए थे और मयंक अग्रवाल को मौका मिला था। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। पिछले महीने दो टेस्ट मैचों में उन्होंने 69 की औसत से 276 रन बनाए और इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे।

Adelaide International के फाइनल में पहुंची बोपन्ना-रामकुमार की जोड़ी

एजाट पटेल ने एक पारी में चटकाए थे 10 विकेट 

एजाज पटेल ने पिछले महीने यानी दिसंबर में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का कमाल किया था। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले वो जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद तीसरे गेंदबाज बने थे। बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने दिसंबर में खेले एकमात्र टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ कुल 14 विकेट लिए थे जिसमें एक पारी में 10 विकेट भी शामिल था।

SAI बेंगलुरु सेंटर में कोरोना का अटैक, 35 एथलीट्स संक्रमित

मिचेल स्टार्क ने गेंद और बल्ले से किया कमाल

पिछले महीने एशेज टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने गेंद और बल्ले दोनों से जोरदार प्रदर्शन किया था। दिसंबर में तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 19.64 की औसत से 14 विकेट चटकाए थे साथ ही 58.50 की औसत से तीन टेस्ट मैचों में कुल 117 रन भी बनाए थे। इन तीनों टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत मिली थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version