कोनेरू हम्पी ने जीता BBC इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर अवार्ड

0
1545
Koneru Humpy bags BBC Indian Sportswoman of the Year 2020 award latest Sports
Advertisement

अंजू बाॅबी जाॅर्ज को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

नई दिल्ली। रैपिड फॉर्मेट की मौजूदा वर्ल्ड शतरंज (Chess) चैम्पियन कोनेरू हम्पी को सोमवार को BBC साल की सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला खिलाड़ी (Indian sports women of the Year Award 2020) पुरस्कार का विजेता चुना गया। इस खिताब की होड़ में मनु भाकर, स्प्रिंटर दुती चंद, रानी रामपाल और रेसलर विनेश फोगाट भी होड़ में थीं। ये खिताब इंटरनेशनल वुमेंस डे के उपलक्ष्य में प्रदान किए गए। अवाॅर्ड समारोह में पहली बार इमर्जिंग कैटेगरी को भी शामिल किया गया।

इस अवाॅर्ड सेरेमनी में पूर्व ओलंपियन और लाॅन्ग जंप एथलीट अंजू बाॅबी जाॅर्ज को BBC लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। पिछले साल शुरू किए इस पुरस्कार की वह दूसरी विजेता हैं। महज 15 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर बनने वाली हम्पी को फैंस से सबसे ज्यादा वोट के आधार पर चुना गया। जाने-माने खेल पत्रकारों और विशेषज्ञों की जूरी ने इस पुरस्कार के लिए पांच भारतीय महिला खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया था।

311 हफ्ते तक नंबर-1, फेडरर को पीछे छोड़ Novak Djokovic ने रचा इतिहास

फैंस के ऑनलाइन मतदान से विजेता का फैसला हुआ। BBC से हम्पी ने कहा, ”यह पुरस्कार ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि शतरंज बिरादरी के लिए बेशकीमती है। शतरंज एक इंडोर खेल है, इसलिए भारत में क्रिकेट की तरह इस पर अधिक ध्यान नहीं दिया जाता। मुझे हालांकि उम्मीद है कि इस पुरस्कार के बाद शतरंज की ओर लोगों का ध्यान जाएगा।”

मनु भाकर Emerging Player of the Year

टोक्यो के लिए क्वालिफाई कर चुकीं भारतीय शूटर मनु भाकर को BBC ने भारत की Emerging Player of the Year चुना है। एक वर्चुअल अवार्ड सेरेमनी में इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने मनु भारक को बीबीसी इमर्जिंग अवार्ड से सम्मानित किया।

Virat Kohli ने कहा, बेटी भी बने अनुष्का जैसी, साझा की तस्वीर

मनु भाकर काॅमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मैडल जीत चुकी हैं। इसके अलावा वो टोक्यो ओलंपिक्स के लिए क्वालिफाई कर चुकीं भारत के 15 शूटर्स में भी शामिल हैं। इससे पहले भाकर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन, (ISSF) विश्व कप में गोल्ड हांसिल कर चुकी हैं। BBC Emerging Player of the Year award हांसिल करने के बाद मनु भाकर ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि उनकी मेहनत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here