नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में आज यानी सोमवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम के बीच जबरदस्त टक्कर होगी। जबकि दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन और दबंग दिल्ली की टीम आमने सामने होगी। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दूसरा मैच रात 8.30 खेला जाएगा।
KL Rahul के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकार्ड
बंगाल सातवें तो जयपुर आठवें नंबर पर
बंगाल की टीम 36 अंकों के साथ अंकतालिका में 7वें स्थान पर है। बंगाल ने 13 में से 6 में जीत हासिल की और 6 में शिकस्त का सामना करना पड़ा। साथ ही एक मुकाबला टाई रहा। जयपुर 12 में से 5 जीत, 5 हार और 2 टाई मुकाबलों के साथ 8वें स्थान पर है। दबंग दिल्ली 43 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। दिल्ली ने 12 में से 7 में जीत दर्ज, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मुकाबले टाई रहे। पलटन 27 अंकों के साथ 11वें स्थान पर है।
Women’s Asia Cup: जापान ने भारत को 2-0 से दी मात
बंगाल वॉरियर्स टीम
मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े, सुमित सिंह, आकाश पिकलमुंडे, रिशांक देवाडिगा, रिंकू नरवाल, अबोजर मोहजर मिघानी, विजिन थंगदुरई, परवीन, रोहित बन्ने, दर्शन जे, सचिन विट्टाला, मोहम्मद एस्माइल नबीबख्श, मनोज गोड़ा के, रोहित।
Pro Kabaddi League 2021 : टाइटंस को शिकस्त देकर बेंगलुरु पहुंचा शीर्ष पर
जयपुर पिंक पैंथर्स टीम
अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित शॉल कुमार, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल, सचिन नरवाल, पवन टीआर, सुशील गुलिया, इलावरसन ए।
दबंग दिल्ली टीम
नवीन कुमार, नीरज नरवाल, इमाद सेडाघट निया, अजय ठाकुर, सुशांत सेल, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक, जोगिंदर सिंह नरवाल, जीवा कुमार, विकास, विजय, बलराम, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर।
पुणेरी पलटन टीम
पवन कुमार कादियान, हादी ताजिक, बालासाहेब शाहजी जाधव, पंकज मोहिते, संकेत सावंत, गोविंद गुर्जर, मोहित गोयल, विक्टर ओनयांगो ओबिएरो, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, ई सुभाष, सोमबीर, कर्मवीर विश्वास एस, अविनेश नादराजन, सौरव कुमार।














































































