WI vs ENG: मोईन अली ने वेस्टइंडीज से छीनी जीत, रोमाचंक मुकाबले में इंग्लैंड अंतिम गेंद पर 1 रन से जीता

0
304
Advertisement

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (WI vs Eng) के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला गया दूसरा टी20 मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इंग्लैंड की टीम लगातार दूसरा टी20 हारने से बाल-बाल बच गई। मैच का निर्णय आखिरी गेंद पर जाकर हुआ और मेहमान टीम ने 1 रन से जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर मोईन अली। चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भरोसेमंद खिलाड़ी मोईन ने इंग्लैंड की इस जीत में गेंद और बल्ले से अपना अहम योगदान दिया। दूसरा मैच जीतने के बाद इंग्लैंड ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। पहले मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

Women’s Asia Cup: जापान ने भारत को 2-0 से दी मात 

इंग्लैंड ने बनाए 171 रन

WI vs Eng के बीच खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जेसन रॉय 31 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 45 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा मोईन अली ने 24 गेंदों पर 31 रन बनाए और वो टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे। वहीं, ​​क्रिस जॉर्डन ने 15 गेंदों पर 27, टॉम बेंटम ने 25 और कप्तान इयोन मोर्गन ने 13 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर इस बार भी सबसे सफल गेंदबाज रहे और उनके खाते में दो विकेट आए।

Pro Kabaddi League 2021 : टाइटंस को शिकस्त देकर बेंगलुरु पहुंचा शीर्ष पर 

वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं, एक रन से हारी टीम 

172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी विंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 6 रन पर ही दोनों ओपनरों का विकेट गंवा दिया। पिछले मैच के हीरो ब्रेंडन किंग खाता भी नहीं खोल सके। मेजबान टीम ने एक समय 15.1 ओवर तक 98 रन पर ही अपने 8 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर रोमारियो शेफर्ड ने नाबाद 44 और अकील हुसैन ने नाबाद 44 रन ने नौवें विकेट के लिए 72 रन की अविजित साझेदारी करके टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था। लेकिन टीम एक रन से लक्ष्य से दूर रह गई। हुसैन ने अंतिम ओवर में दो चौके और 3 छक्के लगाए। शेफर्ड ने एक चौका और 5 छक्के जबकि हुसैन ने 3 चौके और 4 छक्के लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here