Home sports Kabaddi Pro Kabaddi : पवन शेहरावत बने लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी, तमिल...

Pro Kabaddi : पवन शेहरावत बने लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी, तमिल थलाइवाज ने सवा दो करोड़ में खरीदा

0
Pro Kabaddi 2022 Pawan Sherawat became the most expensive player of the league, Tamil Thalaivas bought for 2.5 crores

नई दिल्ली। Pro Kabaddi: प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई है। नीलामी के पहले दिन ही तमिल थलाईवाज की टीम ने रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने रेडर पवन शेहरावत को रिकॉर्ड 2.26 करोड़ रूपए की कीमत पर खरीदा। इसके साथ ही पवन प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi) के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पवन शेरावत प्रो कबड्डी लीग में दो करोड़ रूपए से ज्यादा कीमत पर बिकने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं। अगर बी कैटेगरी की बात की जाए तो गुमान सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। उन्हें 1.21 करोड़ की कीमत पर खरीदा गया है।

दरअसल, इस बार चार खिलाड़ियों को एक करोड़ रूपए से ज्यादा कीमत पर खरीदा गया है, जबकि पिछले सीजन में यह रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ियों की संख्या सिर्फ 2 थी। ये दो खिलाड़ी थे प्रदीप नरवाल और सिद्धार्थ देसाई। इस साल एक करोड़ रूपए से अधिक कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ियों में पवन शेहरावत और गुमान सिंह के अलावा विकास कंडोला और फजल अत्राचली शामिल हैं।

CWG 2022: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल आज, भारतीय दर्शकों के लिए बदला मैच का समय

Pro Kabaddi: पहले दिन बिके 30 खिलाड़ी

नीलामी के पहले दिन कुल 30 खिलाड़ियों को खरीदा गया। इन पर 12 फ्रेंचाइजी ने दाव लगाया। इन टीमों ने खिलाड़ियों की खरीद पर कुल 18.11 करोड़ रुपये खर्च किए। वहीं, टीमों ने चार फाइनल बिड कार्ड का भी इस्तेमाल किया। (यह कार्ड आईपीएल ऑक्शन में इस्तेमाल होने वाले राइट टू मैच कार्ड की तरह होता है। इसके जरिए कोई टीम अपने पुराने खिलाड़ी को फिर से अपनी टीम में शामिल कर सकती है। इसके लिए टीम को नीलामी पर सबसे ज्यादा बोली के बराबर कीमत चुकानी पड़ती है।)

IND vs WI: भारत-इंडीज के बीच चौथा टी20 आज, ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

पवन शेहरावत सबसे महंगे खिलाड़ी

Pro Kabaddi नीलामी के पहले दिन ही पवन शेहरावत प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए। उन्हें 2.26 करोड़ की कीमत पर तमिल थलाइवाज ने खरीदा। वहीं, बेंगलुरु बुल्स ने विकास कंडोला को 1.70 करोड़ की कीमत पर खरीदा। पवन से पहले कुछ समय के लिए विकास कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। वो अब पीकेएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। प्रदीप नरवाल ने गुजरात जाइंट्स की टीम में जाने की इच्छा जताई थी और फ्रेंचाइजी ने उन पर 90 लाख का दांव लगाया, लेकिन यूपी योद्धा की टीम ने फाइनल बिड मैच कार्ड का उपयोग कर उन्हें फिर से अपने साथ जोड़ लिया।

SA vs IRE : South Africa ने 2-0 से जीती सीरीज, आयरलैंड को 44 रन से दी शिकस्त

ईरानी खिलाड़ियों पर खूब लगी बोली

Pro Kabaddi के हर सीजन की तरह इस बार भी ईरानी खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी। फजल अत्राचली कबड्डी इतिहास के सबसे महंगे डिफेंडर और विदेशी खिलाड़ी बने। उन्हें पुणेरी पलटन ने 1.38 करोड़ में खरीदा। फजल पिछले साल भी सबसे महंगे खिलाड़ी थे। 2018 में यू मुंबा ने उन्हें एक करोड़ में खरीदा था। वहीं, मोहम्मद इस्माइल 87 लाख में बिके थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version