नई दिल्ली। Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का 12वां सीजन से आज से शुरू होने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि यह अब तक का सबसे रोमांचक और आक्रामक सीजन होने वाला है। विशाखापट्टनम के विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब में पहला मुकाबला तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। रोचक बात यह है की लीग सात साल के अंतराल के बाद भारत के राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को यहां वापसी कर रही है। इस सीजन 12 टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग की ट्रॉफी की टक्कर देखने को मिलेगी। ये सीजन चार शहरों विशाखापट्टनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की विजेता टीम पर करोड़ों रुपए की बारिश होगी जबकि पहले रनर-अप को भी बड़ी रकम मिलेगी। इस सीजन का प्राइज मनी भी 2024 सीजन जितना ही है।
The wait is over. The most aggressive panga is about to begin 🔥
🗓 Starts Aug 29, 7:30 PM
📱 JioHotstar
📺 Star Sports Network
🌐 https://t.co/cfORnVakqn & Pro Kabaddi Official App#PKL12 #ProKabaddi #GhusKarMaarenge pic.twitter.com/YbsPRZL1hH— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 28, 2025
इस बार काफी रोमांचक होगा नया सीजन
Pro Kabaddi League के 12वें सीजन की शुरुआत के लिए वरुण बीच स्थित नोवोटेल होटल में एक भव्य लॉन्च का आयोजन किया गया। इस अवसर की शुरुआत मशाल के बिजनेस हेड और प्रो कबड्डी लीग के लीग चेयरमैन अनुपम गोस्वामी, तेलुगु टाइटन्स के कप्तान विजय मलिक, तमिल थलाइवाज के कप्तान पवन सहरावत और बाकी 10 कप्तानों ने की। इस खास मौके पर मशाल के बिजनेस हेड और प्रो कबड्डी लीग के लीग चेयरमैन अनुपम गोस्वामी ने कहा, ‘हम पीकेएल के एक और शानदार सीजन की वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। नए सीजन को एक बिल्कुल नए फॉर्मेट के साथ फैंस को एक्शन के और भी करीब लाने के लिए डिजाइन किया गया है। हर मैच का महत्व और भी बढ़ जाएगा।’
“Every head must bow, every tongue must confess, this is the greatest of all time” 👑
Witness his legacy tomorrow from 7:30 PM onwards, only on @starsportsindia and @jiohotstar 📲#ProKabaddi #PKL12 pic.twitter.com/5dKxHlkYju
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 28, 2025
विजेता टीम को मिलेंगे 3 करोड़ रुपए
प्रो कबड्डी लीग 2025 की विजेता टीम को 3 करोड़ रुपए मिलेंगे। पिछले सीजन में 3 करोड़ रुपए विनर टीम हरियाणा स्टीलर्स को मिले थे। यही नहीं, जो भी टीम इस फाइनल में हार जाएगी उसे 1.8 करोड़ रूपए की प्राइज मनी मिलेगी। जो भी 12 में से टॉप दो टीमें होंगी उन पर करोड़ों की बारिश होगी। 12 टीमों के बीच Pro Kabaddi League 2025 में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। ये तेलुगु टाइटन्स, तमिल थलाइवाज, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स, यू मुम्बा, हरियाणा स्टीलर्स, दबंग दिल्ली के.सी., गुजरात जायंट्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पाइरेट्स, यूपी योद्धाज़ और पुनेरी पलटन हैं। पिछली बार के फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी। हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 32-23 के अंतर से हराकर पहली बार ट्रॉफी जीती थी।
Diamond League Final में फिर चूके नीरज चोपड़ा, करना पड़ा दूसरे स्थान से संतोष
नए नियम के साथ होगा पीकेएल 2025
Pro Kabaddi League सीजन 12 के लिए कई नियमों में बदलाव किए गए हैं। पॉइंट्स टेबल से लेकर टाई मैच के नजीते और प्लेऑफ नियम बदल दिए गए हैं। प्रो कबड्डी में पहली बार टाई मैच को शूटआउट के जरिए पूरा किया जाएगा। अगर शूटआउट के बाद भी मैच का नतीजा नहीं निकलता तो गोल्डन रेड के जरिए मैच का नतीजा निकलेगा। अगर मैच का समय खत्म होने के बाद दोनों टीमों के पॉइंट्स बराबर रहते हैं तो मैच टाई हो जाएगा। हालांकि, उसके बाद से शूटआउट शुरू होगा। दोनों टीमें अपने 7-7 खिलाडिय़ों के साथ मैट पर उतरेंगी। मैट पर उतरने से पहले दोनों टीमों के कोच उन 5-5 खिलाडिय़ों ने नाम दर्ज कराएंगे, जो शूटआउट में रेड करने जाएंगे। शूटआउट में आउट होने पर रिवाइवल नियम लागू नहीं होंगे।