SA vs IRE : South Africa ने 2-0 से जीती सीरीज, आयरलैंड को 44 रन से दी शिकस्त

0
267
SA vs IRE 2nd T-20 South Africa won the series 2-0, beat Ireland by 44 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

नई दिल्ली। South Africa और आयरलैंड के बीच खेली गई 2 मैचो की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में अफ्रीका ने आयरलैंड को 44 रन से हरा दिया। ब्रिस्टल के कन्ट्री ग्राउन्ड स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 18.5 ओवर में 138 रन ही बना सकी। इसी जीत के साथ में अफ्रीका ने इस सीरीज को 2-0 से जीत लिया है।

CWG 2022: खूब लड़ीं लेकिन गोल्ड का सपना टूटा, सेमीफाइनल हारी भारतीय महिला हॉकी टीम

अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर ने बचाई लाज

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे South Africa के बल्लेबाजों ने शुरुआत अच्छी की। टीम के ओपनर क्विंटन डी कॉक और रीजा हैंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। डी कॉक गलत शॉर्ट मारने के कारण अपना विकेट जल्दी गंवा बैठे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए वैन डेर डूसन ने भी इसी कारण अपना विकेट सस्ते में ही गंवा दिया। इसके बाद ऐडन मार्करम और रीजा हैंड्रिक्स के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी। लेकिन, सही टाइमिंग से शॉर्ट ना खेलने के कारण वे बोल्ड हो गए और 1 रन बाद ही मार्करम 27 ने भी अपनी विकेट गंवा दी।

CWG 2022: दिव्या, मोहित ने जीते ब्रॉन्ज, 8वें दिन कुश्ती में भारत को 3 गोल्ड सहित 6 पदक

हैंड्रिक्स ने 40 गेंदों में सर्वाधिक 42 रन बनाए। 5वें और छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हेनरिक क्लासेन और कप्तान डेविड मिलर ने मिलकर टीम को मुसीबत से बचाया। दोनों ने मिलकर मात्र 28 गेंदों में 71 रन की तूफानी साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। क्लासेन ने 16 गेंदों में 39 रन तथा कप्तान मिलर ने 20 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए। आयरलैंड की ओर से गैरेथ डेलानी ने 4 ओवर में 24 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। वहीं, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी और जोशुआ लिटिल ने 1-1 विकेट लिए।

CWG 2022 : पाकिस्तानी को धूल चटा दीपक पूनिया ने भी जीता कुश्ती में गोल्ड

पार्नेल के सामने ढेर हुए आयरलैंड के बल्लेबाज

183 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरे आयरलैंड के बल्लबाज इस मुकाबले में अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से विफल नजर आए। टीम की ओर से हैरी टेक्टर ने 31 गेंदों में सर्वाधिक 34 रन बनाए। वहीं, 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बैरी मैकार्थी ने 19 गेंदों में 32 रन बनाए। आयरलैंड के स्टार बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 16 गेंदों में 28 रन बनाए। South Africa की ओर से वेन पार्नेल ने 4 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा ड्वेन प्रिटोरियस ने 3 विकेट तथा लुंगी एनगिडि और तबरेज़ शम्सी ने 1-1 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here