Julius Baer Cup: ग्रैंडमास्टर अर्जुन फाइनल में, विश्वविजेता कार्लसन से टक्कर

0
170
Julius Baer Cup: Indian Grandmaster Arjun enters in final, world champion Carlsen
Advertisement

Julius Baer Cup में अर्जुन ने पूर्व विश्व ब्लिट्ज चैंपियन को किया पराजित

न्ययार्क। Julius Baer Cup: भारत के शतरंज के धुरंधर अर्जुन एरिगैसी (Arjun Erigaisi) का Julius Baer Cup के फाइनल में विश्व चैंपियन नॉर्वे मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) से मुकाबला होगा। अर्जुन ने पूर्व विश्व ब्लिट्ज चैंपियन लिएम कुआंग ली (LeQuang Liem) को पराजित किया। वहीं कार्लसन ने सेमीफाइनल में जर्मनी के युवा खिलाडी विन्सेंट कैमर (Vincent Keymer ) को हराया।

लॉर्ड्स में क्लीन स्वीप से Jhulan Goswami को विदाई देगी टीम इंडिया

Julius Baer Cup 16 लाख डॉलर के मेल्टवाटर चैंपियंस चैस टूर (meltwater champions chess tour 2022) का सातवां चरण है। कार्लसन और कैमर के बीच पहला और दूसरा गेम ड्रा रहा लेकिन कार्लसन ने तीसरे गेम में कैमर के डिफेंस में सेंध लगा दी। इस जीत के बाद कार्लसन की रेटिंग 2883 हो गयी है और फाइनल में जीत के बाद वह 2900 की रेटिंग पार कर सकते हैं।

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान साबित हुए ‘हिटमैन’, टी20 के सिक्सर किंग बने

कार्लसन ने कहा कि यह अच्छा रहेगा लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे जिसका भी सामना करें मकसद जीतना होना चाहिए। उधर, दूसरे सेमीफाइनल में एरिगैसी (Arjun Erigaisi) ने विएतनाम के स्टार लिएम (Lê Quang Liêm ) को पराजित किया। पहली बाजी ड्रा रहने के बाद 19 वर्षीय एरिगैसी ने दूसरे में बढ़त बना ली। लेकिन तीसरी बाजी में लिएम ने अटैक करते हुए जीत हासिल की और स्कोर 2-2 से बराबर हो जाने के बाद टाई ब्रेक का सहारा लिया गया। डेढ़ लाख डॉलर के Julius Baer Cup का फाइनल दो दिन का होगा।

दिलीप तिर्की बने Hockey India के नए अध्यक्ष, शीर्ष पद पर पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी

19 साल के अर्जुन को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

उन्नीस साल के Arjun Erigaisi को वियतनाम के प्रतिद्वंद्वी की चुनौती से पार पाने के लिये कड़ी मेहनत करनी पड़ी, जबकि Magnus Carlsen ने 3-1 से जीत हासिल की। एरिगेसी-लिएम ली के बीच हुए मैच में पहला गेम ड्रा रहा और दूसरे में भारतीय ने जीत हासिल कर बढ़त बनाई। तीसरा गेम ड्रा रहा जिसके बाद वियतनाम के खिलाड़ी ने 32 चाल में जीत दर्ज कर बराबरी हासिल की। लेकिन टाई ब्रेकर में एरिगेसी ने लगातार दो गेम जीतकर Julius Baer Cup के ‘दो दिवसीय’ फाइनल में अपना स्थान पक्का किया जो शनिवार देर रात शुरू होगा।

डेढ़ लाख डॉलर के टूर्नामेंट में होंगे सर्वश्रेष्ठ चार गेम

डेढ़ डॉलर पुरस्कार राशि के Julius Baer Cup के दो दिवसीय फाइनल में ‘सर्वश्रेष्ठ चार गेम’ के मुकाबले होंगे। इसके बाद रविवार को दूसरा मैच खेला जायेगा जिसके बाद विजेता की घोषणा होगी। गौश्रतलब है कि सेमिफाइल में कार्लसन ने केमेर के खिलाफ पहले दो गेम ड्रा खेले लेकिन दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ने अगले दो मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले शुरुआती तालिका में कार्लसन 34 अंक लेकर शीर्ष पर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here