Home sports Javelin Throw Coach उवे हॉन को AFI ने हटाया, जानिए वजह

Javelin Throw Coach उवे हॉन को AFI ने हटाया, जानिए वजह

0

नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) ने सोमवार को ऐलान किया कि उसने भाला फेंक के राष्ट्रीय कोच उवे हॉन से नाता तोड़ दिया है क्योंकि संघ उनके प्रदर्शन से खुश नहीं था और वह जल्द ही दो नए विदेशी कोच नियुक्त करेगा। पूर्व विश्व रिकार्डधारक 59 वर्षीय जर्मन हान का करार टोक्यो ओलिंपिक तक ही था।

Tokyo Olympics: एएफआई ने श्रीशंकर के कोच को किया बर्खास्त 

दो नए विदेशी कोच की नियुक्ति करेगा AFI

AFI अध्यक्ष आदिल सुमारीवाला ने कहा, ‘हम दो नए कोच की नियुक्ति करने जा रहे हैं तथा हम उवे हान को बदल रहे हैं क्योंकि हम उनके प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। हम  गोला फेंक के एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर के लिए भी विदेशी कोच देख रहे हैं।’

ATP Rankings: यूएस ओपन के बाद नई रैंकिंग, नडाल शीर्ष पांच से बाहर 

उवे हॉन ने SAI और AFI पर भी लगाया था आरोप 

उवे हॉन को ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा और टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले दो अन्य एथलीटों शिवपाल सिंह और अन्नू रानी जैसे खिलाडि़यों को प्रशिक्षित करने के लिए नवंबर 2017 में एक साल के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। चोपड़ा राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल 2018 में उनकी निगरानी में खेले लेकिन इसके बाद जर्मनी के ही क्लास बार्टोनीज यह भूमिका निभाने लगे थे। उवे हॉन ने ओलंपिक से पहले यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और AFI ने अनुबंध स्वीकार करने के लिए उन्हें ब्लैकमेल किया था। दोनों संस्थाओं ने इस आरोप को खारिज कर दिया था।

T20 वर्ल्ड कप से बाहर युजवेंद्र चहल ने रिटायमेंट को लेकर दिया बयान- चहल ने कहा- पत्नी धनश्री ने किया सपोर्ट

श्रीशंकर का कोच भी बदला

AFI ने टोक्यो ओलंपिक में लंबी कूद के खिलाड़ी एस श्रीशंकर के खराब प्रदर्शन के बाद उनके कोच एस. मुरली को बर्खास्त कर दिया है जो उनके पिता भी हैं। सुमारीवाला ने कहा, ‘हम उनके कोचिंग कार्यक्रम से खुश नहीं हैं, पहली कार्रवाई हो चुकी है और हमने श्रीशंकर का कोच बदल दिया है।’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version