ATP Rankings: यूएस ओपन के बाद नई रैंकिंग, नडाल शीर्ष पांच से बाहर 

902
Advertisement

नई दिल्ली। ATP Rankings : टेनिस में साल का आखिरी मेजर टूर्नामेंट US Open समाप्त हो चुका है। पुरुषों में रूस के दानिल मेदवेदेव ने नोवाक जोकोविच को हराकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट जीता। मेदवेदेव ने खिताबी मुकाबले में जोकोविच को सीधे सेटों में हराकर उनके कैलेंडर स्लैम जीतने का सपना तोड़ दिया। यूएस ओपन की समाप्ति के बाद ताजा ATP Rankings में भी बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं।

स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल एक स्थान के नुकसान के साथ शीर्ष पांच से बाहर हो गए हैं। नई ATP Rankings में वह अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि शीर्ष चार स्थानों पर कोई बदलाव नहीं हुआ है और सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच अभी नंबर एक खिलाड़ी बने हुए हैं। जबकि रूसी मेदवेदेव दूसरे, सितसिपास तीसरे और एलेग्जेंडर ज्वेरेव चौथे स्थान पर बरकरार हैं। वहीं रूस के एक और खिलाड़ी आंद्रे रूब्ले दो स्थान के फायदे के पांचवें नंबर पर काबिज हो गए हैं।

शीर्ष 10 की ATP Rankings में इटली के मतेओ बेरेटिनी एक स्थान के फायदे के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि डॉमिनिक थिएम दो स्थान के नुकसान के साथ आठवें नंबर पर लुढ़क गए हैं। वहीं दिग्गज रोजर फेडरर नौंवें स्थान पर बरकरार हैं।

इसके अलावा सबसे बड़ा फायदा कनाडा के फेलिक्स ऑगर, लॉयड हैरिस और कार्लोस अलकराज को हुआ है। फेलिक्स चार स्थान के फायदे के साथ 11वें, हैरिस 15 स्थान के फायदे के साथ 31वें तो स्पेन के युवा कार्लोस को 17 स्थानों का फायदा हुआ है और वह अब 38वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

T20 वर्ल्ड कप से बाहर युजवेंद्र चहल ने रिटायमेंट को लेकर दिया बयान- चहल ने कहा- पत्नी धनश्री ने किया सपोर्ट

ATP Rankings: चैंपियन एमा ने लगाई 127 स्थान की छलांग 

यूएस ओपन में कामयाबी की नई इबारत लिखने वाली 18 साल की एमा रादुकानू ने ATP Rankings में लंबी छलांग लगाई हैं। अमेरिकी ओपन की नई चैंपियन एमा 127 स्थान की उछाल के साथ 23वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं, कनाडा की 19 साल की लेलाह फर्नांडिज रैंकिंग में 45 स्थान की उछाल के साथ 28वें पायदान पर पहुंच गई हैं।

बता दें कि बीते दिनों ब्रिटेन की एमा ने US Open चैंपियन बनकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया। एमा टेनिस इतिहास में ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली पहली क्वालिफायर खिलाड़ी बन गईं। दुनिया की 150वें नंबर की खिलाड़ी 18 वर्षीय एमा कनाडा की 19 साल की लेलाह फर्नांडिज को एक घंटे 51 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-3 से मात देकर विजेता बनीं। इसी के साथ एमा टेनिस इतिहास में ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली पहली क्वालिफायर खिलाड़ी बन गईं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply