T20 वर्ल्ड कप से बाहर युजवेंद्र चहल ने रिटायमेंट को लेकर दिया बयान- चहल ने कहा- पत्नी धनश्री ने किया सपोर्ट

0
846
Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें सेलेक्टर्स ने सभी को चौंकाते हुए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को सेलेक्ट नहीं किया था. युजवेंद्र चहल के लिए भी ये पल दिल तोड़ने वाला रहा. युजवेंद्र चहल अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, लेकिन फिर भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. जुलाई में श्रीलंका दौरे पर चहल ने पहले टी20 में भी 1 विकेट लिया था, लेकिन इसके बाद कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से वह बाकी के 2 मैचों में नहीं उतर पाए थे.

चीफ सेलेक्टर ने ये वजह बताकर चौंकाया

चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा, ‘अंत में हम सभी ने राहुल चाहर को प्राथमिकता दी है, क्योंकि हम किसी ऐसे स्पिनर को चाहते थे जो तेज गेंद भी कर सके और पिच से तेजी से हासिल कर सके. हमने चहल के नाम पर भी काफी विचार किया, लेकिन सहमति नहीं बन पाई.’

आईसीसीटी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा नहींहैं। चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयनसमिति ने उन पर राहुल चाहर को तरजीह दी है। चेतन शर्मा की दलील है कि यूएई और ओमान की पिचों के लिए उन्हें तेज गति वाला स्पिनर चाहिए था। उस पर राहुल चाहर पूरी तरह से खरे उतरते थे, जबकि चहल के पास वैसी विशेषता नहीं है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुने जाने वाले युजवेंद्र चहल ने अब भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा से बातचीत के दौरान अपने रिटायरमेंट को लेकर बयान दिया है। चहल ने आईपीएल 2021 में अपनी फॉर्म को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘जब लो होते हैं या खराब फॉर्म से गुजर रहे होते हैं तो आपके अपने ही आपको उठाते हैं।’

आकाश चोपड़ा ने पूछा, ‘बीच-बीच में कभी-कभी यह सवाल जेहन में आता है कि यह वास्तव में हो क्या रहा है? आप यह सोचते होंगे कि इतना कर चुकने के बाद मुझे दोबारा खुद को साबित करना है।’ चहल ने कहा, ‘बीच में थोड़ा सा हुआ था। आईपीएल थोड़ा लो गया था। तब मैंने अपनी पत्नी से इस संबंध में बात की।’

चहल ने कहा, ‘उन्होंने (पत्नी ने) मुझसे एक ही चीज बोली, कि आप हर बार विकेट नहीं ले सकते। हर बार आप ही नहीं हो जो विकेट लोगे। लोगों को आदत हो गई है आपको विकेट लेते हुए देखने की, इसलिए अभी एक फेज है कि आप नहीं ले पा रहे हो। इसका मतलब यह नहीं है कि आपका बुरा दौर आ गया है।’

चहल ने कहा, ‘क्योंकि मुझे पता था कि मेरा बॉलिंग अच्छा हो रहा है, लेकिन टी20 में होता है कि यदि बैट्समैन ट्राई नहीं करेगा तो विकेट लेना बहुत मुश्किल होगा। जब आपके खाते में विकेट नहीं होतीं तो उसका फर्क पड़ता है, लेकिन मैंने अपने आपको बैक किया। मुझे पता था कि छोटा सा फेस है, गुजर जाएगा।’

बड़े स्तर पर होगी आईपीएल की नीलामी 

आकाश चोपड़ा ने पूछा, ‘इस बार तो बड़े स्तर पर आईपीएल की नीलामी होगी। कौन रिटेन होगा? कौन आरटीएम होगा? सर्किल में ऐसी चर्चा होती है कि नहीं?’ इस पर चहल ने कहा, ‘होती तो है। मेरा तो हमेशा से यह रहा है कि अगर मैं रिटायर भी हूं तो आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर) से हूं। क्योंकि आरसीबी में आने के बाद ही मेरी पूरी लाइफ चेंज हुई है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here