ISSF World Cup 2025 : आर्या बोर्से-रुद्रांक्ष पाटिल ने मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में जीता सिल्वर

833
Advertisement

ब्यूनस आयर्स । ISSF World Cup 2025 : भारत के निशानेबाज आर्या बोर्से और रुद्रांक्ष पाटिल ने बुधवार को ISSF World Cup 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में रजत पदक जीता। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में आयोजित किया जा रहा है।

फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी को चीन के वांग जिफेई और सॉन्ग बुहान की जोड़ी से 17-9 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, शुरुआती स्कोर 0-6 से पिछड़ने के बावजूद आर्या और रुद्रांक्ष ने बेहतरीन वापसी की और लगातार तीन सिंगल-शॉट सीरीज़ जीतकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया।

भारतीय जोड़ी ने 9वीं से 12वीं सीरीज़ के दौरान तीन बार जीत दर्ज की और एक बार ड्रॉ खेला, लेकिन वे चीनी जोड़ी से अंकों का अंतर नहीं पाट सके। अंततः चीन ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Olympics में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी; 2028 खेलों में शामिल हुआ टी20 क्रिकेट

क्वालिफिकेशन स्कोर

जोड़ी स्कोर
वांग जिफेई / सॉन्ग बुहान (चीन) 631.4
आर्या बोर्से / रुद्रांक्ष पाटिल (भारत) 630.5

 

RCB vs DC: दिल्ली का विजयी रथ रोकने को बेताब बेंगलुरू, धमाकेदार होगा मुकाबला

वहीं दूसरी भारतीय जोड़ी अर्जुन बाबुता और नर्मदा नितिन राजू का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। उन्होंने क्वालिफिकेशन में 629.6 स्कोर किया लेकिन ISSF World Cup 2025 ब्रॉन्ज मेडल मैच में अर्जेंटीना की जोड़ी फर्नांडा रूसो और मार्सेलो गुटिरेज से 13-17 से हारकर चौथे स्थान पर रही।

Archery World Cup 2025: भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम की कांस्य पदक से शानदार शुरुआत

ISSF World Cup 2025 : अब तक भारत के मेडल

इस रजत पदक के साथ भारत ने इस सीजन के पहले ISSF वर्ल्ड कप में कुल सात पदक अपने नाम कर लिए हैं। इनमें शामिल हैं:

खिलाड़ी स्पर्धा मेडल
सुरुचि सिंह महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्वर्ण
विजयवीर सिद्धू पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्वर्ण
रुद्रांक्ष पाटिल पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्वर्ण
सिफ्ट कौर सामरा महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्वर्ण
चैन सिंह पुरुष 50 मीटर 3 पोजीशन कांस्य
ईशा सिंह महिला 25 मीटर पिस्टल रजत
आर्या बोर्से / रुद्रांक्ष पाटिल मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल रजत

Share this…