Home sports IOA President: पीटी उषा का IOA चीफ बनना तय, निर्विरोध जीतेंगी चुनाव

IOA President: पीटी उषा का IOA चीफ बनना तय, निर्विरोध जीतेंगी चुनाव

0
IOA President PT Usha set to become IOA chief unopposed latest sports update

नई दिल्ली। IOA President: भारत की महान एथलीट पीटी ऊषा खेलों में बड़ी जिम्मेदारी निभाने को तैयार है। उनका भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का अध्यक्ष बनना करीब-करीब तय है। उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। 10 दिसंबर को आईओए के चुनाव होने हैं। पीटी ऊषा अध्यक्ष पद के लिए अकेली उम्मीदवार हैं। ऐसे में अब उनके नाम की औपचारिक घोषणा होना ही बाकी है।

पीटी ऊषा अगर IOA President पद पर जीतती हैं तो इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला होंगी। पीटी ऊषा के नाम एशियाई खेलों में चार स्वर्ण और सात रजत पदक हैं। वह 1982, 1986, 1990 और 1994 एशियाई खेलों में पदक जीती थीं। इसके अलावा उनके नाम एशियाई चैंपियनशिप में 14 स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदक हैं। 58 साल की पीटी ऊषा 1984 ओलंपिक में 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में चौथे स्थान पर रही थीं।

IND vs AUS: दूसरा मैच भी हारी भारतीय हॉकी टीम, सीरीज में 2-0 से पिछड़ी

अंतिम समय तक अध्यक्ष पद के लिए इकलौता नामांकन

पीटी ऊषा ने रविवार को IOA President पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ-साथ 14 अन्य लोगों ने अलग-अलग पदों के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा रविवार को समाप्त हो गई। शुक्रवार और शनिवार को आईओए के चुनाव अधिकारी उमेश सिन्हा को कोई नामांकन नहीं मिला। वहीं, रविवार को 24 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।

Spain vs Germany: जर्मनी की मुश्किलें बढ़ीं, स्पेन से मैच ड्रॉ, टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा

विभिन्न पदों के लिए भरे गए 24 नामांकन

IOA President के अलावा चुनाव में उपाध्यक्ष (महिला) और संयुक्त सचिव (महिला) के पद के लिए मुकाबला होगा। कार्यकारिणी परिषद के चार सदस्यों के लिए 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा है। आईओए में एक अध्यक्ष, एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष (एक पुरुष और एक महिला), एक कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव (एक पुरुष और एक महिला), छह अन्य कार्यकारी परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए होंगे। इनमें से दो (एक पुरुष और एक महिला) निर्वाचित ‘एसओएम’ से होंगे। कार्यकारी परिषद के दो सदस्य (एक पुरुष और एक महिला) एथलीट आयोग के प्रतिनिधि होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version