IND vs AUS: दूसरा मैच भी हारी भारतीय हॉकी टीम, सीरीज में 2-0 से पिछड़ी

0
116
IND vs AUS Hockey Test India lost 2nd match, trailing in series by 2-0
Advertisement

वेलिंगटन। IND vs AUS: भारतीय हॉकी टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में भिड़ रही है। इस सीरीज के पहले दो मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में 5-4 से हार झेलने वाली भारतीय टीम दूसरे मैच में कंगारूओं से 7-4 से हार गई। अब सीरीज बचाने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में तीसरा मैच जीतना होगा।

ब्लैक गोवर्स ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए IND vs AUS दूसरे मैच में हैट्रिक जमाई। इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की हॉकी सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 7-4 से करारी शिकस्त दी। भारत के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा और वह टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाया। मैच में हालांकि भारत के पास एक गोल की शुरूआती बढ़त थी। लेकि, ऑस्ट्रेलिया ने जल्द ही लय हासिल करनी शुरू कर दी और फिर वह भारत पर हावी हो गया।

IND vs AUS: हॉकी का सबसे रोमांचक मैच, हारकर भी भारत ने जीता दिल

पूरे मैच में दिखा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा

ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से गोवर्स और जैक वेल्च ने दनादन गोल दागने शुरू कर दिए। IND vs AUS मैच में भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में अच्छा प्रदर्शन किया और एक समय केवल 3-4 से पिछड़ रहा था लेकिन अंतिम क्वार्टर में रक्षा पंक्ति की गलतियों का खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। इस तरह से भारत को विश्व की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया से लगातार 12वीं हार का सामना करना पड़ा। भारत को सीरीज जीवंत रखने के लिए अब अगले दोनों मैच में जीत दर्ज करनी होगी।

गोवर्स के सामने विफल दिखा भारत का डिफेंस

गोवर्स ने शनिवार को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की 5-4 से जीत में विजयी गोल दागा था और एक बार फिर से उन्होंने भारतीयों को निराश किया। IND vs AUS मैच में उन्होंने 12वें (पेनल्टी कार्नर), 27वें और 53वें मिनट (पेनल्टी) में गोल किए, जबकि वेल्च ने 17वें और 24वें मिनट में गोल दागकर भारतीयों को पस्त किया। जेक वेटन (48वें) और जैकब एंडरसन (49वें) ऑस्ट्रेलिया के अन्य गोल स्कोरर थे। भारत की तरफ से हार्दिक सिंह (25वें) और मोहम्मद रहील (पेनल्टी 36वें) ने दो अन्य गोल किए, जबकि हरमनप्रीत ने मैच के आखिरी मिनट (60वें) में अपना दूसरा गोल करके हार का अंतर कुछ कम किया।

Hockey World Cup 2023: 13 जनवरी को स्पेन से होगी भारत की पहली भिड़ंत

बुधवार को खेला जाएगा तीसरा मुकाबला

विश्वकप की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण इस IND vs AUS सीरीज का तीसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एडी ओकेनडेन का यह 400वां मैच था। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के सातवें खिलाड़ी हैं। भारत ने आक्रामक शुरुआत की और तीसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिसे कप्तान हरमनप्रीत ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। पहले क्वार्टर में भारतीय रक्षण काफी मजबूत था जब उसने चार पेनल्टी कॉर्नर बचाए, लेकिन गोवर्स ने ताकतवर शॉट से गोल करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और स्कोर को बराबर किया। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए हार्वी ने वेटन के साथ सुंदर तालमेल दिखाया। मैदान पर केवल ऑस्ट्रेलिया की ही चली जिससे वह आसान जीत दर्ज करने में सफल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here