Spain vs Germany: जर्मनी की मुश्किलें बढ़ीं, स्पेन से मैच ड्रॉ, टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा

739
Advertisement

दोहा। Spain vs Germany: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में रविवार रात खेला गया बहुप्रतीक्षित जर्मनी बनाम स्पेन (Spain vs Germany) मुकाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा। इस ड्रॉ के चलते 4 बार की चैंपियन जर्मनी पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है। जर्मनी के 2 मैचों में महज 1 अंक है और वो ग्रुप ई में आखिरी स्थान पर है। स्पेन 2 मैचों में 4 अंक के साथ टॉप पर है। दूसरे स्थान पर जापान है, जिसके 3 अंक हैं और तीसरे स्थान पर कोस्टा रीका है, जिसके भी 3 अंक हैं। अब जर्मनी को अपना आखिरी ग्रुप मैच केस्टा रिका से खेलना है। जर्मनी की परेशानी यह है कि अब अगले दौर में जाने के लिए उसे आखिरी मैच तो बड़े अंतर से जीतना पड़ेगा। साथ ही ग्रुप के बाकी मैचों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।

रविवार (27 नवंबर) देर रात अल बेयत स्टेडियम में खेल गए ग्रुप-ई के Spain vs Germany मुकाबले में जर्मनी और 2010 की चैंपियन स्पेन का मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा। दोनों ही टीमों की तरफ से गोल सब्टीट्यूट प्लेयर्स ने किए। स्पेन की ओर से अल्वारो मोराटा और जर्मनी के लिए निकलास फुलक्रग गोल स्कोरर रहे।

मैच की शुरूआत से ही हमलों की बाढ़

Spain vs Germany मैच की शुरुआत दोनों पक्षों ने आक्रामक फुटबॉल खेलकर की। पहले हॉफ में बॉल पजेशन अधिकांश समय स्पेन के पास रहा लेकिन काउंटर अटैक में जर्मनी की टीम खतरनाक दिख रही थी। 7वें मिनट में ही स्पेन के दानी ओलमो गोल करने के करीब आ गए थे, लेकिन जर्मन गोलकीपर मैनुएल नेउर ने बेहतरीन सेव करके उम्मीदें तोड़ दीं। फिर 33वें मिनट में फेरान टोरेस के पास भी गोल करने का मौका था लेकिन वो भी चूक गए।

Croatia vs Canada: क्रोएशिया ने कनाडा की करवाई घर वापसी, 4-1 से जीता मैच

जर्मनी का गोल खारिज

स्पेन के हमलों के बाद लगातार काउंटर अटैक कर रही जर्मनी को पहले हॉफ में ही बढ़त बनाने का मौका मिला। जर्मनी के एंटोनियो रुडिगर ने हेडर के जरिए गेंद को गोलपोस्ट में भेज दिया। टीम के खिलाड़ी और दर्शक जश्न मनाने लगे। लेकिन वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) की मदद से उस गोल को ऑफ साइड करार दिया गया। नतीजतन पहले हाफ के बाद दोनों टीमें 0-0 से बराबरी पर रहीं।

दूसरे हॉफ में पहले स्पेन ने बनाई बढ़त

स्पेन ने Spain vs Germany मैच के दूसरे हाफ की शुरुआत भी खतरनाक अंदाज में की। इस दौरान स्पेन ने गेंद पर हावी होकर जर्मनी को काउंटर अटैक पर हिट करने के लिए मजबूर किया। स्पेन की मेहनत आखिरकार रंग लाई और अल्वारो मोराटा ने 62वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। यह गोल जोर्डी अल्बा के एक बेहतरीन क्रॉस पर आया। एक गोल से पीछा होने के बाद जर्मन कोच हांसी फ्लिक ने वर्डर ब्रेमेन को निकलास फुलक्रग को मैदान पर भेजा। फुलक्रग ने कतई निराश नहीं किया और 83वें मिनट में मुसियाला के पास पर गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply