भारतीय एथलेटिक्स सेशन की शुरूआत फरवरी से

0
1163
Advertisement

फरवरी में आयाजित होगी नेशनल ओपन पैदल चाल चैंपियनशिप, ओलंपिक क्वालिफाइंग प्रतियोगिता भी होगी

नई दिल्ली। कोरोना के बे्रक के बाद भारतीय एथलेटिक्स सेशन की शुरुआत अगले महीने नेशनल ओपन पैदल चाल चैंपियनशिप के साथ होने जा रही है। यह चैंपियनशिप टोक्यो ओलंपिक क्वालिफाइंग प्रतियोगिता भी होगी। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने इसका औपचारिक ऐलान कर दिया है। तेरह फरवरी को शुरू होने वाली इस दो दिवसीय चैंपियनशिप में कुछ इंटरनेशनल एथलीट भी हिस्सा लेने जा रहे हैं।

नेशनल ओपन पैदल चाल चैंपियनशिप का आयोजन पुरुष 50 किमी पैदल चाल, पुरुष और महिला 20 किमी पैदल चाल, पुरुष और महिला अंडर-20 10 किमी वर्ग में किया जाएगा। चैंपियनशिप के दौरान खेल मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन और एसओपी का सख्ती से पालन किया जाएगा। पुरुष और महिलाओं की 20 किमी और पुरुषों की 50 किमी ओलंपिक स्पर्धाएं हैं। केटी इरफान और भावना जाट क्रमशः पुरुष और महिला 20 किमी स्पर्धाओं में पहले ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

एएफआई ने कहा कि नेशनल ओपन पैदल चाल चैंपियनशिप का आठवां सेशन/चैथी इंटरनेशनल पैदल चाल चैंपियनशिप झारखंड के रांची में 13 और 14 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। यह ओलंपिक खेलों की क्वालिफाइंग प्रतियोगिता होगी। एएफआई के सचिव रविंदर चैधरी ने बयान में कहा कि एएफआई द्वारा तैयार मानक संचालन प्रक्रिया और कोविड-19 से जुड़े संबंधित राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रतियोगिता का आयोजन बिना किसी समस्या के हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here