सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। फिलहाल, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 338 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर 88 रन बना लिए।
Shubman Gill scores his maiden Test half-century, but is then dismissed after edging Cummins to slips.
India are 85/2, with Pujara and Rahane in the middle.#AUSvIND SCORECARD ▶ https://t.co/Zuk24dsH1t pic.twitter.com/nJroBQSA4P
— ICC (@ICC) January 8, 2021
शुभमन गिल 101 बॉल पर 50 रन बनाकर आउट हुए। करियर के दूसरे टेस्ट में यह उनकी पहली फिफ्टी है। उन्हें पैट कमिंस ने कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले विदेशी जमीन पर पहली बार टेस्ट में ओपनिंग कर रहे रोहित शर्मा 26 रन ही बना सके। उन्हें जोश हेजलवुड ने अपनी ही बॉल पर कैच लेकर पवेलियन भेजा।
Josh Hazlewood gets the breakthrough for Australia 👊
He goes low to take the return catch from Rohit Sharma, and India are 70/1!#AUSvIND SCORECARD ▶ https://t.co/Zuk24dsH1t pic.twitter.com/czgHJ9XuMF
— ICC (@ICC) January 8, 2021
सिडनी टेस्ट से पहले रोहित सिर्फ पांच टेस्ट की 6 पारियों में बतौर ओपनर खेले थे। ये पांचों मैच उन्होंने 2019 में भारत में ही खेले थे। इसमें 176, 127, 14, 212, 6 और 21 रन बनाए थे। उनके टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर 212 रन भी उन्होंने ओपनर के तौर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 27वां शतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के लीजेंड सर गैरी सोबर्स (26) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए।
A bullet throw ☄️from @imjadeja gets the centurion Steve Smith OUT👌🏻
That will be the end of the Australian innings 🇦🇺
Jadeja, pick of the bowlers with 4️⃣ wickets in his bag🔝#TeamIndia #AUSvIND
Scorecard 👉 https://t.co/tqS209srjN pic.twitter.com/Iu45T2fp8c
— BCCI (@BCCI) January 8, 2021
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ के शानदार शतक (131 रन) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में रनों का स्कोर खड़ा किया। एक समय ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर था। लेकिन मैच के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की बल्लबाजी ढह गई। सिर्फ स्मिथ ही एक छोर पर टिके रहे। जडेजा ने 4 और बुमराह ने 2 विकेट हांसिल किए।
It takes a brilliant Jadeja run-out to dismiss the magnificent Steve Smith 🔥
Australia are all out for 338. How will India’s response go?#AUSvIND SCORECARD ▶ https://t.co/Zuk24dsH1t pic.twitter.com/AdIKMLRNsf
— ICC (@ICC) January 8, 2021
ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने 91 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपने टेस्ट करियर 9वां अर्द्धशतक भी लगाया। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के लीजेंड सर गैरी सोबर्स (26) को पीछे छोड़ दिया है।
IND vs AUS: BCCI ने Brisbane test को लेकर दी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी
स्मिथ ने इसी के साथ उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन एलन बॉर्डर और पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ की बराबरी कर ली है। कोहली ने 87, ग्रीम स्मिथ ने 117 और बॉर्डर ने 156वें टेस्ट में 27-27 शतक जड़े। वहीं, स्टीव 76वां टेस्ट खेल रहे है।
A second Test wicket on debut for Navdeep Saini 👏
Mitchell Starc’s adventurous knock comes to an end, and Australia are 310/8.#AUSvIND SCORECARD ▶ https://t.co/Zuk24dsH1t pic.twitter.com/UVUo6VTwsJ
— ICC (@ICC) January 8, 2021
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर को धराशाही किया। इसी बीच रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को 3 बड़े झटके दिए। जडेजा ने मैथ्यू वेड (13) को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद पैट कमिंस को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड किया।
IND vs AUS 3rd Test Live: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रनों पर सिमटी
मैच में डेब्यू टेस्ट खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर विल पुकोव्स्की ने करियर की पहली फिफ्टी लगाई। उन्हें पवेलियन भी डेब्यू टेस्ट खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने ही भेजा। पुकोव्स्की 62 रन बनाकर LBW हुए। सिडनी टेस्ट से सीरीज में डेविड वाॅर्नर की वापसी हुई है लेकिन वाॅर्नर टीम के लिए बड़ा स्कोर करने में असफल रहे। पारी के चौथे ओवर में ही मोहम्मद सिराज की गेंद पर वाॅनर चेतेश्वर पुजारा को कैच थमा बैठे। यह चौथा मौका है जबकि वाॅर्नर सिडनी में दहाई का स्कोर भी नहीं बना सके।