Women’s Team Chess Championship में लहराया तिरंगा, पहली बार जीता सिल्वर मैडल

800
Advertisement

नई दिल्ली। Women’s Team Chess Championship: स्पेन में खेली गई फिडे विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय महिलाओं ने कमाल कर दिया। भारत को पहली बार इस चैंपियनशिप का सिल्वर मैडल मिला। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को रूस के हाथों मिली हार के कारण गोल्ड मैडल से वंचित रहना पड़ा। यूक्रेन और जॉर्जिया की टीमों ने तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

फाइनल मुकाबले में भारतीय महिलाएं रूस की चालों का जवाब नहीं दे सकीं। पहला मैच रूस ने 1.5-2.5 के अंतर से जीता। जबकि दूसरे मैच में रूस ने 3-1 से जीत दर्ज की। यह पहला मौका है जबकि भारत ने विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप (Women’s Team Chess Championship) में कोई पदक जीता है। पहले मैच में डी हरिका ने जीत दर्ज की जबकि दूसरे में हरिका, आर वैशाली दोनों ने अपने से बेहतर रेटिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों से ड्रॉ खेला। वहीं तानिया सचदेव और मैरी अन गोम्स हार गईं।

IPL 2021: हैदराबाद को हराकर प्ले ऑफ के नजदीक पहुंची कोलकाता

महिला मुक्केबाजी विश्व चैंयनशिप, इस्तांबुल करेगा मेजबानी

महिलाओं की मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप की शुरुआत इस साल दिसंबर के शुरू में होगी। इस्तांबुल इस चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। इस टूर्नामेंट में पुरुषों के बराबर पुरस्कार राशि दी जाएगी। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने इस बात की जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘आधिकारिक रूप से पुष्टि की जाती है कि एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित की जाएगी।’ एआईबीए अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप यहां इस्तांबुल में होगी।’

Share this…

Leave a ReplyCancel reply