नई दिल्ली। लियोनेल मेसी की बार्सिलोना ने Champions League फुटबॉल के मुकाबले में युवेंटस को 2-0 से हरा दिया लेकिन ना तो इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में दर्शक थे और ना ही युवेंटस टीम के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो खेले। रोनाल्डो कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस मैच से बाहर रहे। इससे मेसी और उनके बीच ग्रुच चरण का मुकाबला नहीं हो सका।
बार्सीलोना के लिए उस्मान डेम्बेले और मेस्सी ने गोल दागे। वहीं Champions League के एक अन्य मुकाबले में मैनचेस्टर युनाइटेड ने लेइपजिग को 5-0 से हराया जिसमें मार्कस रैशफोर्ड ने हैट्रिक लगाई। चेलसी ने क्रास्नोडार को रूस में खेले गए मैच में 4-0 से मात दी।
सारलोरलक्स ओपनः जयराम, शुभंकर टूर्नामेंट से बाहर
पेरिस सेंट जर्मेन, बोरूसिया डॉर्टमंड और सेविला ने भी अपने अपने मुकाबले जीते । पेरिस सेंट जर्मेन ने इस्तांबुल बासाकसेहिर को 2-0 से हराया। बोरूसिया ने रूस की चैम्पियन जेनिट सेंट पीट्सबर्ग को 2-0 से मात दी।
IPL-13: क्या आज KKR के समीकरण बिगाड़ेगी चेन्नई
Champions League के इस अहम् मुकाबले में बार्सिलोना ने युवेंट्स के खिलाफ हाॅफ टाइम तक ही बढ़ा ली थी। लेकिन बार्सिलोना के खिलाड़ियों को भी इस बात का अहसास था कि रोनाल्डो की अनुपस्थिति के बावजूद युवेंट्स पलटवार कर सकता है। यही कारण है कि मेसी की अगुवाई में बार्सिलोना लगातार हमलावर बनी रही। इसके बावजूद भी अगले हाॅफ में कोई टीम गोल नहीं कर सकी। लेकिन इंजरी टाइम में मेसी ने पेनल्टी पर गोलकर ना सिर्फ टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया बल्कि मैच में अपना खाता भी खोला।
जुवेंटस की तरफ से अलवारो मोराटा ने एक समय बार्सिलोना के खिलाफ गोल कर ही दिया था लेकिन उससे पहले ही फाउल होने के कारण उसे गिना नहीं गया। मोराटा को और भी कई मौके मिले लेकिन वो उसे भुना नहीं सके। इस जीत के साथ ही बार्सिलोना Champions League के ग्रुप G में टाॅप पर पहुंच गई है। बार्सिलोना के दो मैचों में 6 प्वांइट हैं। दूसरे स्थान पर युवेंट्स की टीम ही है, जिसके दो मैचों में 3 प्वाइंट हैं।















































































