League Cup से बाहर हुई मैनचेस्टर यूनाइटेड, जानिए वजह

0
517
Advertisement

नई दिल्ली। साल 2017 के बाद इंग्लैंड के लीग कप (League Cup) को एक बार फिर हासिल करने की दौड़ से अब मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम बाहर हो गई है। इस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में मैनचेस्टर यूनाइटेड को वेस्टहैम युनाइटेड के हाथों 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस मैच में युनाइटेड के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, पाल पोग्बा और राफेल वराने जैसे स्टार खिलाड़ी व्यस्त कार्यक्रम के चलते नहीं खेल रहे थे, जिसका खामियाजा मैनचेस्टर यूनाइटेड को भुगतना पड़ा।

Manika Batra केस, केंद्र ने कहा खिलाड़ियों के चयन का आधार सिर्फ योग्यता

इसीलिए हारीं मैनचेस्टर यूनाइटेड 

पिछले सप्ताह रविवार को ही मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में रोनाल्डो, पोग्बा जैसे खिलाड़ियों के टीम में रहते हुए मैच 2-1 से जीता था। लेकिन League Cup के प्रमुख मैच में उन्हें टीम में शामिल न करना मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर ओलेगनर सोल्सकजेर पर भारी पड़ गया।

Junior Hockey World Cup की मेजबानी करेगा भारत का ये स्टेडियम

वेस्टहैम ने पहले हाफ में बनाई 1-0 से बढ़त 

मैनचेस्टर युनाइटेड के घरेलू मैदान मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड पर मैच के पहले हाफ में जेडान सांचो, जेसी लिंगार्ड जैसे खिलाडि़यों ने जैसे ही दबाव बनाना शुरू किया। उसी बीच वेस्टहैम के लिए मैनुअल लंजिनी ने मैनचेस्टर युनाइटेड के डिफेंस में सेंध लगाते हुए बाक्स से शानदार गोल दागा और टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाडि़यों ने गोल करने के कई प्रयास किए मगर वह सफल नहीं हो सके।

IPL2021: Rohit Sharma के लिए KKR के खिलाफ आज का मुकाबला खास, जानिए वजह

मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनेजर ओलेगनर ने किए तीन बदलाव

वहीं, दूसरे हाफ में भी 1-0 से बढ़त लेकर उतरे वेस्टहैम ने अपने मजबूत डिफेंस को कमजोर पड़ने नहीं दिया। जबकि गोल करने की चाहत में मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनेजर ओलेगनर ने तीन बदलाव किए। 62वें मिनट में उन्होंने जुआन की जगह मेसन ग्रीनवुड, 72वें मिनट में जेसी लिंगार्ड की जगह ब्रूनो फर्नांडीज और 73वें मिनट में एलेक्स टेल्स की जगह एंथोनी एलंगा को शामिल किया। लेकिन इसका फायदा भी टीम को नहीं हुआ और मैच के अंत तक मैनचेस्टर युनाइटेड ने गोल करने के लिए कुल 27 प्रयास किए लेकिन एक भी गोल में तब्दील नहीं हो सका। इस तरह मैनचेस्टर युनाइटेड को 0-1 से हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ गया। जबकि चौथे दौर में वेस्टहैम का सामना मैनचेस्टर सिटी से होगा जो पिछले चार बार का चैंपियन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here