La Liga: Real Madrid ने अलावेस को 4-1 से हराया

0
797
Advertisement

बार्सिलोना। कोच जिनेदिन जिदान की अनुपस्थिति के बावजूद Real Madrid ने स्पेनिश फुटबाॅल लीग ला लीगा में अलावेस के खिलाफ 4-1 से शानदार जीत दज की। Real Madrid की तरफ से ईडन हैजार्ड ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जबकि करीम बेंजेंमा ने दो गोल ठोके।

गौरतलब है कि Real Madrid के कोच जिनेदिन जिदान कोरोना संक्रमित हो गए हैं इसलिए वो फिलहाल टीम के साथ नहीं हैं। लेकिन टीम के खिलाड़ियों के कोच की अनुपस्थिति के बावजूद अपने आत्मविश्वास को कम नहीं होने दिया। अलावेस के खिलाफ मैच में रीयल मैड्रिड की तरफ से कासेमीरो ने मैच के 15वें मिनट में पहला गोल दागा। इसके बाद करीम बेंजेंमा ने 41वें मिनट में हेजार्ड के पास को गोल में बदलकर Real Madrid की बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके बाद पहले हाफ के इंजरी टाइम में रीयल के लिए बेल्जियम के फारवर्ड हैजार्ड ने तीसरा गोलकर टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी।

Joe Root ने बनाया वर्ल्ड रिकाॅर्ड

दूसरे हाफ में अलावेस के लिए जोसेलु मातो ने एक गोलकर रीयल की बढ़त को कुछ कम किया। लेकिन इसके कुछ देर बाद ही करीम बेंजेंमा ने 70वें मिनट में अपना दूसरा गोलकर Real Madrid को 4-1 की बढ़त पर ला खड़ा किया। और अंत में इसी अंतर से टीम को जीत हांसिल हुई।

Glenn Maxwell बोले, टेस्ट में अब वापसी की कोई उम्मीद नहीं

अंक तालिका में Real Madrid की स्थिति सुधरी
इस शानदार जीत से Real Madrid को अंक तालिका में भी खासा फायदा हुआ है। टीम ने शीर्ष पर चल रही एटलेटिको मैड्रिड से अपने अंकों के अंतर को कम कर दिया है। रीयल के 19 मैचों में अब 40 अंक हो गए हैं। जबकि एटलेटिको के 17 मैचों में 44 अंक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here