La Liga: 506वां मैच खेलकर Leonel Messi बार्सिलोना के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने
नई दिल्ली। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर Leonel Messi ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। मेसी ला लीगा के एक मैच में उतरते ही बार्सिलोना के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। मेसी का यह 506वां मैच था। उन्होंने दिग्गज जावी हर्नांडेज (505 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Vijay Hazare Trophy 2021: जयपुर में वैभव का कमाल, डेब्यू मैच में ली हैट्रिक
कैडिज को 1-1 पर रोका
ला लीगा के इस मैच में Leonel Messi ने बार्सिलोना के लिए अपने रिकॉर्ड 506वें मैच में गोल भी दागा। जिससे उनकी टीम कैडिज को 1-1 की बराबरी पर रोकने में सफल रही। स्टार फुटबॉलर मेसी ने खेल के 32वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर बार्सिलोना को बढ़त दिलाई थी। कैडिज को फर्नांडीज इग्लेसियस (89वें मिनट) ने बराबरी दिलाई। बार्सिलोना 47 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कायम है।
India vs England : फोटो में देखिये टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन
मेसी ने अब तक किए 460 गोल
Leonel Messi ने कैडिज के खिलाफ पहली बार गोल किया। इसके बाद उनके ला लीगा में 38 अलग-अलग टीमों के खिलाफ गोल हो चुके हैं। मेसी का ये इस सीजन का 16वां गोल था, उनके अब 506 ला लीगा में 460 गोल हो गए हैं।
एड्रियाटिक पर्ल टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों का धमाल, दो और गोल्ड जीते
भारतीय मुक्केबाजों का धमाल, दो और गोल्ड जीते
मोंटेनेग्रो में चल रहे 30वें एड्रियाटिक पर्ल यूथ टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार खेल जारी है। मुक्केबाज विंका (60 किग्रा) और टी सनामाचा चानू (75 किग्रा) भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इन दोनों के स्वर्ण पदकों के अलावा भारतीय मुक्केबाजों ने दो रजत और तीन कांस्य भी अपनी झोली में डाले। इससे पहले भारतीय मुक्केबाज अल्फिया पठान ने 81 किग्रा भारवर्ग में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलवाया था।
कर्नाटक में होंगे दूसरे Khelo India यूनिवर्सिटी गेम्स
दूसरे Khelo India यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन कर्नाटक में किया जाएगा। खेल मंत्री किरेन रिजिजू और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस संबंध में औपचारिक ऐलान किया। रिजिजू ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स अब देश का सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी लेवल टूर्नामेंट बन चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इस आयोजन में देश की तमाम नामचीन यूनिवर्सिटीज हिस्सा लेंगी। गेम्स के दूसरे सीजन का आयोजन बैंगलोर की जैन यूनिवर्सिटी सहित कई स्थानों पर किया जाएगा। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज इसमें प्रमुख सहयोगी होगी।