ISL 2022-23: आज से फुटबॉल का महासंग्राम..5 महीने और 117 मुकाबले; होगा धमाल

0
319
ISL 2022-23: Football battle from today..5 months and 117 matches; will be a blast
Pic Credit: @IndSuperLeague
Advertisement

आज पूर्व चैंपियन केरला ब्लास्टर्स और ईस्ट बंगाल एफसी के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला, दर्शकों की वापसी से उत्साह दुगुना

कोच्चि। ISL 2022-23: इंडियन सुपर लीग (ISL) का नौवां सीजन शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है। आईएसएल ने भारत में फुटबॉल को एक नई पहचान दिलवाई है। आईएसएल का यह सीजन हर सीजन के मुकाबले कुछ अलग होने वाला है। इस सीजन में 11 टीमों के बीच कुल 117 मुकाबलें खेले जाएंगे। सीजन के पहले मैच में पूर्व चैंपियन केरला ब्लास्टर्स और ईस्ट बंगाल एफसी की टीम आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा।

Pak VS BAN VS NZ Tri Series: पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 21 रन से हराया

यह टूर्नामेंट पांच महीनों तक चलेगा। पिछले कुछ सालों में ISL ने एक अलग पहचान बनाई है। भारत में IPL के बाद आईएसएल सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है। यह सीजन इसलिए भी अधिक खास होगा क्योंकि दो सीजन के अंतराल के बाद टीमें दर्शकों का स्टेडियम में स्वागत करेंगी। पिछले दो सालों से कोरोना महामारी की वजह से आईएसएल का आयोजन बिना दर्शकों के किया गया था।

BCCI President: सौरव गांगुली की होगी विदाई..बीसीसीआई को मिलेगा नया बॉस!

फैंस ही फुटबॉल की दिल और जान, होगा फुल धमाल

ISL 2022-23 को लेकर फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (FSDL) की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी (Neeta Ambani) ने कहा कि हीरो इंडियन सुपर लीग (Hero ISL) का आगामी सीजन लीग और भारतीय फुटबॉल के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में फैंस की वापसी और एक नए फुटबॉल कैलेंडर के साथ आईसीएल सीजन के लिए जबरदस्त उत्साह है। फैंस फुटबॉल के दिल और जान हैं और हम उन्हें फिर से अपनी टीमों के लिए चीयर करते देखेंगे।

Sanju Samson: रन मशीन कहो या परफेक्ट फिनिशर..दमदार है संजू सैमसन

अधिकांश मैच वीकेंड पर होंगे, हुए कई बदलाव

इस सीजन में हीरो ISL 2022-23 फैंस के लिए कई नई चीजें ला रहा है। जिसमें वह फैंस को कई तरह की सुविधाएं देगा। इस साल के ISL में वीकेंड पर ज्यादा मैच करवाए जाएंगे। जिससे ज्यादा से ज्यादा फैंस को फुटबॉल से जोड़ा जा सके। इस साल से आईएसएल सीजन में कुल 117 मैच खेले जाएंगे। आईएसएल इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोई सीजन पांच महीनों तक चलेगा। इस सीजन में कुल 11 टीम हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को 20 मैच खेलने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here