कोरोना के कारण स्थगित हुए थे Fifa WC क्वालिफाइंग राउंड के कुछ मैच
नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए अच्छी खबर है। टीम इंडिया कोरोना के कारण स्थगित हुए 2022 Fifa WC और 2023 एशियाई कप के क्वालीफाइंग मैच अगले साल मार्च और जून में खेलेगी। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने इस मामले में औपचारिक निर्णय ले लिया है। हालांकि एएफसी ने अभी इसकी तारीखों का ऐलान नहीं किया है। फीफा अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर के अनुसार 2021 के लिए पहली विंडो 22 से 30 मार्च के बीच है जबकि एएफसी के लिए दूसरी विंडो 31 मई से 15 जून तक है।
Tokyo Olympic में खिलाड़ियों को 14 दिन के आईसोलेशन से छूट!!
AUS vs IND Series: T-20 में स्वदेशी जर्सी पहनकर उतरेंगे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर
एएफसी ने समिति की ऑनलाइन बैठक के बाद कहा कि Fifa WC एशियाई क्वालीफायर के दूसरे चरण के सभी मैच 15 जून 2021 तक पूरे हो जाएंगे। 7वें और 8वें दिन के मैच मार्च 2021 में और 9वें तथा 10वें दिन के मैच जून 2021 में खेले जाएंगे। इसके बाद सितंबर 2021 में एशियाई क्वालीफायर के फाइनल चरण का आयोजन होगा। भारत Fifa WC 2022 के लिए क्वालीफाई की दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन दूसरे चरण में अभी उसे तीन मुकाबले खेलने हैं।
IPL 13: 20 करोड़ लोगों ने देखा था ओपनिंग मैच
भारत को Fifa WC क्वालीफाइंग मैच कतर और अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उनकी सरजमीं पर खेलना है। भारतीय टीम ग्रुप ई में पांच मैचों में तीन प्वॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है और उसके पास चीन में 2023 में होने वाले एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। इसमें कतर (13 अंक) शीर्ष पर जबकि ओमान दूसरे स्थान पर है। शीर्ष की तीन टीमों के पास 2023 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा।