AUS vs IND Series: T-20 में स्वदेशी जर्सी पहनकर उतरेंगे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर

1436
Image Credit: Twitter/@CricketAus
Advertisement

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज (AUS vs IND Series) में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खास तौर पर डिजाइन की गई स्वदेशी जर्सी पहनेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को नई जर्सी का अनावरण किया। यह जर्सी 1868 की ऑस्ट्रेलियाई टीम को सम्मान देने के लिए तैयार की गई है। जिसे आंटी फियोन क्लार्क और कॉर्टनी हेगन ने डिजाइन किया है।

आखिर क्यों नहीं दी शास्त्री ने Sourav Ganguly को बधाई ?

क्लार्क स्वर्गीय क्रिकेटर ‘मॉस्किटो’ कूजेंस की प्रत्यक्ष वंशज हैं। वह उन आदिवासी खिलाड़ियों में से एक जिन्होंने 1868 में ऑस्ट्रेलिया की पहली टीम के के रूप में इंग्लैंड का दौरा किया था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट में लिखा कि 1868 में पहली बार ऑस्ट्रेलियन टीम ने विदेशी दौरा किया था। टीम 3 महीने की समुद्र यात्रा कर यूनाइटेड किंगडम पहुंची थी। जहां उन्होंने वर्ल्ड फेमस ग्राउंड पर 47 मैच खेले थे। यह जर्सी इसी को ट्रिब्यूट देने के लिए बनाई गई है। इसे कॉर्टनी हेगन, बुचुल्ला और गुब्बी गुब्बी महिला और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इंगेजमेंट स्पेशलिस्ट ने तैयार किया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे (AUS vs IND Series) पर भारत को पहला टी-20 मैच चार दिसंबर को कैनबरा में, जबकि दूसरा और तीसरा मैच छह और आठ दिसंबर को सिडनी में खेलना है। उससे पहले दोनों ही टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। कोरोना काल के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए यह पहली अंतर्राष्ट्रीय मेजबानी भी होगी। ऑस्ट्रेलिया में इस सीरीज के लिए बायो बबल सुरक्षा में स्टेडियम तैयार किए गए हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस खास जर्सी को ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम पहले ही पहन चुकी है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्‍लैंड के खिलाफ एक मैच में यह जर्सी पहनी थी। वहीं, वुमन्स बिग बैश लीग और बिग बैश लीग में भी इस जर्सी का इस्तेमाल किया गया।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND Series) के बीच सबसे पहले 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, इसके बाद दोनों देश इतने ही टी 20 मैचों की सीरीज खेली। सिमित ओवरों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 

Share this…

Leave a ReplyCancel reply