Sofia Open: मारिन सिलिच को 19 साल के जोनास ने हराया

1253
Advertisement

Sofia Open: जोनास फोरजटेक ने किया शानदार जीत का आगाज़

नई दिल्ली: चेक गणराज्य के 19 साल के जोनास फोरजटेक ने एटीपी टूर पर धमाकेदार आगाज किया। जोनास ने Sofia Open के पहले ही दौर में दुनिया के पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी मारिन सिलिच को 6-3, 6-2 से उलटफेर का शिकार बनाया। जोनास का यह एटीपी टूर पर पहला मुकाबला था जो मात्र 66 मिनट में अपने नाम किया।

IPL 13: राहुल को ऑरेंज, रबाडा को पर्पल कैप

Sofia Open के पहले ही दौर में दुनिया के 399वें नंबर के खिलाड़ी जोनास ने 40वें नंबर के सिलिच को कोई मौका नहीं दिया। वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले जोनास को अंतिम-16 में सामना अब फ्रांस के रिचर्ड गैसक्वेट से होगा, जिन्होंने स्पेन के रॉबर्टो कैर्बलेस बेना को 6-3, 6-4 से पराजित किया।

आखिर क्यों नहीं दी शास्त्री ने Sourav Ganguly को बधाई ?

सिमोन और वासेक भी जीते

अन्य मैचों में जाइल्स सिमोन ने अंद्रेज मार्टिन को 6-2, 6-2 से, वासेक पोसपिसिल ने इल्या मार्चेंको को 6-2, 5-7, 7-6 से, एड्रियन मन्नारिनो ने मार्टिन कालिजन को 3-6, 6-1, 7-5 से और साल्वाटोर कारुसो ने दिमितर कुज्मानोव को 4-6, 6-4, 6-4 से पराजित कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

शरण-इगोर पहले ही दौर में बाहर  

भारत के दिविज शरण और स्लोवाकिया के उनके जोड़ीदार इगोर जेलने को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। इगोर को ब्रिटेन के नील स्कूपस्की और जेमी मरे की जोड़ी के हाथों 3-6, 6-3, 6-10 से हार मिली।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply